संतरा देवी बागड़ी की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान व सावित्री बाई फुले पुरस्कार समारोह आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि समाजसेवा के विभिन्न प्रकार होते हैं उनमें कुछ सेवा कार्य लीक से हटकर होते हैं ऐसे ही कुछ कार्य संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट कर रहा है जो सराहनीय है । 

उपखण्ड अधिकारी मीणा आज सैनी भवन में संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सैनी भवन संतरा देवी बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार व प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने  कहा कि ट्रस्ट की ओर से मोक्षधाम, पार्क, शिक्षा, चिकित्सा,सेवा सम्मान, शिक्षिका  पुरस्कार व प्रतिभा सम्मान के कार्य ट्रसट की ओर से किए जा रहे हैं वो काबिले तारीफ व सराहनीय है।

उपखण्ड अधिकारी ने अपने संबोधन में छात्रावास निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रावास का निर्माण क्रांतिकारी कदम है । उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण से समाज में जागृति व विकास की दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होगा। समारोह को पुलिस निरीक्षक मनोज भाटीवाड़, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ अशोक चौधरी, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बूटोलिया, छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षिका सुनीता सैनी व शिक्षिका सुनीता सोनी को संतरा देवी बागड़ी स्मृति 2023 का सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षिकाओं को ट्रस्ट की ओर माल्यार्पण कर,शाल ओढ़ाकर,रजत कलम,प्रतिक चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट किया। अभिनंदन पत्र का वाचन व्याख्याता जयप्रकाश सिंगोदिया व व्याख्याता दिलीप चुनवाल ने किया। इस अवसर पर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80प्रतिशत व अधिक अंक , स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी करने वाली प्रतिभाओं एवं एमबीबीएस, आईआईटी, चार्टेड एकाउंटेंट , इंजीनियर,नीट, फार्मेसी,खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों की सैनी समाज की 4दर्जन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।

सनवाली आश्रम के पीठाधीश्वर महंत शांतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा जबकि ट्रस्ट के संरक्षक अनिल कुमार बागड़ी ने अध्यक्षता की| इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार भाटीवाड़, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ अशोक चौधरी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामधन डूडी, विधुत निगम के सहायक अभियंता कमल टेलर, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मनीष मील, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बूटोलिया,श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, बगडिया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, सेवानिवृत्त शिक्षा प्रसार अधिकारी युसूफ अली खीरवा, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद जडिया, समाजसेवी भामाशाह रामगोपाल राकसिया, आनंद टांक, मदनलाल राकसिया, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ थे। प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने संतरा देवी बागड़ी व सावित्री बाई फुले के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित जनों श्रीमती बागड़ी के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने अतिथि परिचय,स्वागत भाषण एवं ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन महेंद्र चुनवाल ने किया जबकि उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार बबेरवाल ने आभार जताया। 

प्रारंभ में ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी, उपाध्यक्ष राजकुमार कम्मा, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश बागड़ी, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के अध्यक्ष विनोद गौड़, दीपक कटारिया, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद गौड़, पूरणमल राकसिया, समाजसेवी गिरधारी लाल राकसिया, सेवानिवृत्त शिक्षक रामगोपाल चुनवाल, उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदया, बैक प्रबंधक कमलेश सैनी,लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, व्याख्याता दिलीप चुनवाल, व्याख्याता जयप्रकाश सिंगोदिया, व्याख्याता प्रमोद भभैवा, व्याख्याता सतीश राकसिया, पीटीआई रामस्वरूप बबेरवाल, रतनलाल भभैवा, शुशील चुनवाल, बलदेव चुनवाल,कैलाश टांक, बुद्धिप्रकाश अलखपुरा, राकेश टांक, फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया, देहात अध्यक्ष विनोद सांखला सेठों की कोठी,शहर अध्यक्ष राकेश गौड़, पूर्व पार्षद सत्यनारायण पापटाण, श्रीराम भभैवा, योगेश जाजम, मनीष भाटी, अमित सनवाली, हीरालाल मीरण, सुरेश गनेडी, नरेन्द्र बठोठ, भंवरलाल गनेडी, बजरंग गौड़ सिंगोदडा, रूकमानंद छिछास, ताराचंद बगडी, मनोज सूईवाल, नथमल चुनवाल मावलियो की ढाणी, विकास सिंगोदिया, राजेन्द्र बबेरवाल, मनीष भाटी, प्रहलाद मारोठिया, राधेश्याम सैनी, मुकेश टांक,मनीष मावलियो की ढाणी,पवन चुनवाल कुमास जाटान, अनिल सैनी सांखू हनुमानगढ़, चिरंजीलाल चुनवाल, महावीर जाजम,हरीश सांखला बगड़ी, दामोदर गौड,,लालचंद जाजम, गोविंद गौड़, विनोद मिटावा, भागीरथ गौड़, दीपक सनवाली, उज्जवल बागड़ी,मयंक कम्मा, श्रीमती आशा सैनी, बबीता बागड़ी, विकास सिंगोदिया, नंदलाल सनवाली आदि ने आंगतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रतिक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रभाष नारनोलिया, शशिकांत पुजारी, मुकेश कुमावत, राजेश राजू सैनी,राम शर्मा,राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित छगन शास्त्री, सेवानिवृत्त बैक मैनेजर केके गुप्ता, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी महेश वेदी,पवन सोनी, दिलीप रूहेला बैरास,श्रवण मानासी रामप्रसाद बनाई सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से सुप्रिया पुत्री राकेश सैनी, अंजली पुत्री दिनेश सैनी, निकिता पुत्री हरीश सैनी,आर्यन पुत्र पवन कुमार सैनी, भारती पुत्री सुशील सैनी, प्रियांशु पुत्र कर्मवीर सैनी ,कोमल पुत्री विनोद कुमार सैनी , कृष्णकांत पुत्र लक्ष्मीनारायण सैनी सभी 10वी बोर्ड, अभिषेक पुत्र रामस्वरूप सैनी ,पायल पुत्री संजय सैनी , प्रियांशु पुत्र सुशील सैनी , अनुराधा पुत्री सागर मल सैनी, राहुल पुत्र संपत सैनी, गुंजन पुत्र राधेश्याम सैनी, स्वाति पुत्री रामनिरंजन सैनी , रीतिका  पुत्री नंदलाल सैनी, अक्षिता पुत्री श्रीराम सैनी , टीना पुत्री सुरेश सैनी,पायल पुत्री राकेश सैनी सभी 12वीं बोर्ड , तनुश्री पुत्री संपत सैनी ,मोनू पुत्री आशाराम सैनी , ललिता पुत्री राजकुमार सैनी , शीतल पुत्री गोपीराम सैनी ,सोनू पुत्री रामप्रसाद सैनी,निशा पुत्री राजकुमार सैनी, उर्मिला पुत्री रतनलाल सैनी , महिमा पुत्री बलदेव सैनी, प्रदीप पुत्र सोहनलाल सैनी , अंतरा पुत्री सुंदरमल माली , अनिता पुत्री राजकुमार सैनी, विक्रम पुत्र पवन कुमार सैनी , रोहित पुत्र सुरेश कुमार सैनी, प्रिंसी पुत्री परमेश्वर लाल सैनी,दीपक पुत्र लालचंद सैनी, नेहा पुत्री लालचंद सैनी,जान्हवी पुत्री शिशपाल सैनी सभी स्नातक व स्नातकोत्तर,डॉ रितू पुत्री प्यारेलाल सैनी एमबीबीएस, मनोज पुत्र देवाराम सैनी डी फार्मा, अनुपम पुत्र भंवरलाल सैनी नीट, मीताली पुत्री सुरेश कुमार सैनी आईआईटी,मुस्कान पुत्री  सुशील सैनी, अमित पुत्र मुरारी लाल सैनी सीए,दशरथ पुत्र हीरालाल सैनी नीट, मनीषा पुत्री घासीराम बास्केटबॉल, पुरब पुत्र सत्यनारायण सैनी बास्केटबॉल, आर्यन पुत्र रामस्वरूप सैनी बास्केटबॉल, यज्ञवंती पुत्री रतनलाल सैनी बास्केटबॉल आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

रिपोर्टर:बाबूलाल सैनी 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments