40 दिवसीय स्काउट गाइड कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में बताया विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की रेसिपी के बारे में

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर मंडल की ओर से 17 मई से 25 जून तक हैप्पी होम स्कूल प्रताप नगर में संचालित हो रहे 40 दिवसीय स्काउट गाइड कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में बालिकाओं और महिलाओं ने आम पापड़ बनाना सीखा। 


कुकिंग ट्रेड की ट्रेनर शोभना भटनागर ने बताया कि शिविर में भाग लेने आ रही बालिकाओं और महिलाओं को विभिन्न प्रकार की व्यंजनों की रेसिपी बतायी गयी है। इसी श्रंखला में आज घर पर अच्छे सस्ते और स्वास्थ्यप्रद मौसम का राजा आम के आम पापड़ बनाने बताए गए बालिकाओं और युवतियों में इसके प्रति खासा क्रेज देखने को मिला। आगामी दिनों में कुकिंग विषय में और भी कई व्यंजनों की रेसिपियां बताई जाएगी। 

शिविर संचालक किशन लाल सालवी ने बताया कि शिविर में भाग ले रहे संभागीय को नेचर स्टडी एवं वनोपसेवन के उद्देश्य को लेकर मेनार बर्डवाचिंग पार्क का विजिट भी कराया जा रहा है। कआंउसल लक्ष्मण सिंह चौहान ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बसता है की जानकारी देते हुए योग मैडिटेशन और व्यायाम सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया। 

जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रधान शिविर संचालक ने बताया कि शिविर में उनके द्वारा संभागियों को अलग अलग आयु आयु वर्ग के अनुसार पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कैरियर काउंसलिंग स्किल्स की जानकारी भी दी गई।आगामी दिनों में मेंहदी, ब्यूटीशियन, सिलाई, कुकिंग, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर,डांस का कंपीटिशन आयोजित किया जाएगा।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments