पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा। (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा एवं रेलवे प्रशासन दोसा के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया | शिविर के मुख्य अतिथि जिला वन उप संरक्षक वी केतन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जिला सहायक वन संरक्षक दिनेश गुर्जर एवं रेलवे प्रशासन दोसा के स्वास्थ्य निरीक्षक महेश मीणा रहे ।

इस अवसर पर वी केतन कुमार ने कहा के विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य पृथ्वी पर स्थित प्राकृतिक पर्यावरण की हर संभव रक्षा करना जिसके आधार पर ही मानव का जीवन संभव है उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों का अपव्यय, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की अंधाधुंध कटाई, औद्योगिकीकरण पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। हमें सार्थक प्रयास कर पर्यावरण को बचाने की हर संभव कोशिश की जानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेलवे विभाग दोसा के महेश मीणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण द्वारा ही हम मानव जीवन को बचाना संभव कर सकते हैं ।आज के आधुनिकरण के युग में प्राचीन कालीन बातों को ध्यान रखते हुए हमें आम जीवन में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रचार की महती आवश्यकता है। 

इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक दिनेश गुर्जर ने कहा कि आज का दिन पर्यावरणीय मुद्दों पर सभी का ध्यान केंद्रित करने का दिन है इस दिन हमें समस्याओं के हल करने की कोशिश एवं ध्यान देने की महती आवश्यकता है । रोटरी क्लब के राजेश खंडेलवाल ने कार्बन तटस्थता एवं उसके प्रबंधन, ग्रीन हाउस गैसों के नियंत्रण का सुझाव दिया ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के शिव शंकर सोनी ने कहा के सौर ऊर्जा तथा पनबिजली का उपयोग कर लोगों को उनसे जोड़ने, उन्हें प्रोत्साहित कर लोगों को इसकी जानकारी देने की बात कही। राष्ट्रीय कवि चौपाल के कवि कृष्ण कुमार सैनी ने अपनी कविता द्वारा बच्चों में वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति उत्पन्न की।सीओ स्काउट दौसा प्रदीप सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी रोजर्स और रेंजर्स को वृक्षारोपण में निरंतरता एवं उनकी सार संभाल की बात कही। शिविर प्रभारी डॉ संजीव रावत ने कहा के हमें पर्यावरण से संबंधित सभी विचारों का आम जीवन तक प्रचार करने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रेलवे स्टेशन प्रांगण पर वृक्षारोपण किया गया तथा एक रैली निकाली गई ।इसके पश्चात शिविर स्थल महात्मा गांधी  राजकीय विद्यालय रेलवे स्टेशन दौसा में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में आराध्य नारायण प्रथम उग्रेश मीणा द्वितीय तथा रामरतन मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया चित्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में भार्गव प्रथम आरव उपाध्याय द्वितीय तथा रिद्धि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वाद विवाद प्रतियोगिता में मोहसिन खान प्रथम कालूराम प्रजापत द्वितीय तथा रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में बाबूलाल शर्मा रिदधी करण शर्मा देवेंद्र सिंह राजपूत नंदकिशोर शर्मा नरेश शर्मा अर्चना शर्मा गुंजन शर्मा इंचार्ज रेलवे सुरक्षा बल उम्मेद सिंह, राजेंद्र  मीणा, स्टेशन अधीक्षक कालूराम मीणा  कालूराम प्रजापत उदय सिंह कुलदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारी संजीव कुमार रावत एवं सी ओ  गाइड  ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments