शिक्षक संघ (सियाराम) ने वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम ) के द्वारा संगठन के पर्यावरणीय सरोकारों के तहत सामोद रोड़ बंधे पर महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वार्ड नंबर 6 चौमूं में 11 वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | पदाधिकारियों द्वारा नीम, अशोक, रात रानी, चाँदनी, शीशम आदि के पेड़ लगाए गए तथा उनके संरक्षण का दायित्व विद्यालय स्टाफ को दिया गया |

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश मानावत ने कहा की पृथ्वी हरियाली से ही सुंदर लगती है प्रत्येक व्यक्ति अपना नैतिक दायित्व समझकर वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ाने में योगदान देगा तभी हम 33प्रतिशत वन क्षेत्र के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे, पर्यावरण दिवस प्रदूषण मुक्त विश्व बनाने के लिए प्रेरित करता है |

शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश हाटवाल ने बताया की शिक्षक संघ प्रति वर्ष वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाता है और जुलाई -अगस्त माह में हरित पखवाड़े के तहत प्रदेश भर में सघन वृक्षारोपण करता है | उपशाखा चौमूं के अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक ने बताया आगामी वर्षा काल में उपशाखा चौमूं के द्वारा 500 वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है |

इस अवसर पर संरक्षक अंबा लाल शर्मा, जिला मंत्री अमित योगी, सभाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामचंद्र निर्वाण, प्रधानाध्यापक राकेश खटीक, शारीरिक शिक्षक राम सिंह दादरवाल, शंभु दयाल शर्मा, हरिशंकर बुनकर, कैलाश चन्द, सुरेश चौधरी, सुरेश कुमार गुप्ता, शकुंतला मीणा, जितेन्द्र सिंह, अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069



Post a Comment

0 Comments