जन सेवा कल्याण संस्थान चौमूं ने की गौ माता चारा सेवा और पक्षी परिंडा अभियान की शुरुआत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन)  शहर के प्रसिद्ध अंजनी माता के मंदिर गौशाला में गौमाता को हरा चारा डालकर गौमाता सेवा चारा व्यवस्था व पक्षी परिंडा अभियान की शुरुआत की | इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ताओं ने गौमाता को हरा चारा डाला व पक्षी परिंडा लगाने की भी बात की व इसके अलावा पौधारोपण का भी काम किया जाएगा ।

इसके साथ ही निर्धन व असहाय लोगों की व मानवता की सेवा के साथ हमें गौमाता व पक्षियों की भी सेवा नि:स्वार्थ के रूप में करनी चाहिए । गौमाता सेवा के  रूप में सभी देवी देवताओं का वास होता है और इसके साथ ही हमें अपने माता-पिता की भी सेवा करनी चाहिए, जिससे मानवता का धर्म व कर्म में विश्वास बना रहे । अंजनी माता गौशाला में गायों की देखरेख करने वाली महिला ने जनसेवा कल्याण संस्थान चौमूं की कार्यशैली व कार्यों की प्रशंसा की और संस्थान के अध्यक्ष किशोर जमालपुरिया ने कार्यक्रम का सुबह प्रातः 8:15 चौमूं अंजनी धाम गौशाला से शुभारंभ किया ।अध्यक्ष जमालपुरिया ने कहा कि जनसेवा कल्याण संस्थान चौमूं का गठन 2 मई 2011 में किया गया था जो 12 वर्षों से नि:स्वार्थ कार्य कर रहा है । 

इस मौके पर किशोर जमालपुरिया (अध्यक्ष), संरक्षक कैलाश चंद सैनी, सांवरमल सैनी महासचिव, नरेंद्र टाक सोशल मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ सदस्यगण चंद्रकला नागोरी, विकास मीणा जीएसएस तंवर, सुरेश फौजी, कृष्णमोहन सैनी, सुनील गंगवाल, कन्हैया लाल सैनी अध्यक्ष एमवीएस फाउंडेशन, कालूराम बागडा, प्रहलाद कोडया, मनोज सैनी, कमल कुलदीप, कमलेश चांदोलिया, भारत बागोरिया, कृष्ण शर्मा के द्वारा अभियान में सहयोग किया ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments