बिरसा मुंडा आदिवासी जन नायक की पुण्यतिथि 9 जून पर विशेष लेख

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आदिवासी जिनको भगवान के रूप में मानते है | आदिवासी दम्पति सुगना व करमी के लाड़ले , बिरसा मुण्डा (15 नवम्बर 1875 - 9 जून 1900) एक सच्चे भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और वे मुंडा जनजाति के लोक नायक थे व  साहस व क्रांति के प्रतीक थे | उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19 वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी जो अब झारखंड प्रांत है में हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया | जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। आदिवासी उन्हें 'धरती आबा' के नाम से भी पुकारते है |


1858-94 का सरदारी आंदोलन बिरसा मुंडा के उलगुलान का आधार बना, जो भूमिज-मुंडा सरदारों के नेतृत्व में लड़ा गया था । 1894 में सरदारी लड़ाई मजबूत नेतृत्व की कमी के कारण सफल नहीं हुई , जिसके बाद आदिवासी बिरसा मुंडा के विद्रोह में शामिल हो गए | 

मुकेश हाटवाल 

1 अक्टूबर 1894 को बिरसा मुंडा ने सभी मुंडाओं को एकत्र कर अंग्रेजों से लगान (कर) माफी के लिये आन्दोलन किया, जिसे 'मुंडा विद्रोह' या 'उलगुलान' कहा जाता है। 1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और हजारीबाग केन्द्रीय कारागार में दो साल के कारावास की सजा दी गयी। लेकिन बिरसा और उसके शिष्यों ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करने की ठान रखी थी और जिससे उन्होंने अपने जीवन काल में ही एक महापुरुष का दर्जा पाया। वे उस इलाके "धरती आबा" थे आदिवासी उनकी पूजा करते थे। उनके प्रभाव की वृद्धि के बाद पूरे इलाके के मुंडाओं में संगठित होने की चेतना जागी, जो अंग्रेजो के विरुद्ध संघर्ष में कारगर साबित हुई |

अंग्रेजो द्वारा गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जहर दिया गया जिससे 9 जून 1900को उनकी मृत्यु हो गयी | भगवान बिरसा आज हमारी यादों में है, उनकी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन |

संकलन : मुकेश हाटवाल 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments