सेवानी 24 आवर्स मेगा इवेंट शो का हुआ भव्य आयोजन,बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर शहर के सनसिटी, ग्रांड सीकर रोड स्थित सेवानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज एवं दिशा क्लासेज के द्वारा सेवानी 24 आवर्स मेगा इवेंट शो का आयोजन किया गया जो 24 घंटे तक चला । कार्यक्रम की शुरूआत अमृतवेला में सुबह 4:15 बजे राजयोग मेडिटेशन से की गयी । इसके पश्चात् ब्रहमाकुमारी स्नेहा दीदी ने जीवन में राजयोग के महत्व के बारे मे बताया एवं कामेन्ट्री के द्वारा मेडिटेशन योग का अभ्यास करवाया। इसके पश्चात् मेराथन एवं दौड़ का आयोजन किया जिसमे जजेज के निर्णयों के अनुसार प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहने एथलीट का कम्पनी के डायरेक्टर नरेन्द्र कुमार सेवानी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मान किया गया।


इसके पश्चात् बच्चो द्वारा क्रिकेट एवं अन्य गेम्स खेले गए। कार्यक्रम की अगली कडी टैलेंट शो मे छोटे बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमे छोटे बच्चो के लिए नृत्य, गायन, मॉडलिंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे प्रत्येक प्रतिभागी को कम्पनी द्वारा रखे गये उपहारों मे से अपनी पसन्द का उपहार लेने का मौका दिया गया। बच्चो का मनोरंजन एंकर पंकज मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के अनुसार गणेश पूजन के साथ शुरू किया गया तथा उद्घाटन एवं रिबन कटिंग राजयोगिनी ब्रहमाकुमारीज झोटवाडा एवं सनसिटी सेवा केन्द्र की इंचार्ज ब्रहमाकुमारी स्नेहा दीदी ने की। इनके साथ में महेन्द्र लाम्बा पी.सी.सी. सदस्य चौमूं, ए.आर विजय कम्पनी के डायरेक्टर सी.ए. आर. विजय, सी.ए अनुराग विजय, पी.के. माथुर, सेवानिवृत्त RMGB सिनियर ऑफीसर सनसिटी, जय विलास सेल्स एक्जीक्यूटिव गणेश कुमार सैनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर की माताजी ज्योति सेवानी, पुत्र प्रशान्त सेवानी एवं दिशा क्लासेज की डायरेक्टर दिशा सेवानी उपस्थित रही ।

उद्घाटन की कड़ी में रिको के डायरेक्टर एवं राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सी.एम. शर्मा पूर्व पार्षद ग्रांड सीकर रोड बडपीपली, सुशील शर्मा पूर्व चेयरमेन इंजिनियर, चंद्रभान अवाना, अध्यक्ष ग्रांड सीकर रोड व्यापार मण्डल जयपुर, एच.एल. गोठवाल रिटायर्ड आर.बी.आई. ऑफीस जयपुर एवं पूर्व अध्यक्ष आर. ओ. आई एम्पलॉई एसोसियन जयपुर, महादेव मंगलानी तथा रामचन्द्र, अमित देव व्यास, अध्यक्ष आशियाना ग्रीन्स उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का सम्मान कम्पनी के डायरेक्टर ने अपने पूरे परिवार के साथ शाल एवं माला पहनाकर किया | सभी अतिथियों ने नई सोच के साथ शुरू किए सेवानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज एवं दिशा क्लासेज के चहुमुखी विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। आशियाना ग्रीन्स सचिव आर्तिका यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना पूर्णतया सहयोग किया।

कार्यक्रम में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को बॉलीवुड थीम पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे रूचि खण्डेलवाल एवं लाईव बैंड गायन की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई | लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन एंकर योगेश रजवाडा ने किया।

रात्रि को श्याम भजनामृत गंगा का आयोजन किया गया जिसमे भारतवर्ष के श्री श्याम बाबा के प्रसिद्ध गायको चेतन्य दाधीच, अविनाश शर्मा, तृप्ति लड्डा, रश्मि ओझा एवं स्थानीय गायक देवसोनी एवं हर्ष शर्मा ने श्री श्याम बाबा के सुन्दर भजनों की सुन्दर प्रस्तुतिया दी | म्यूजिक के रूप मे इंदु एण्ड पार्टी , शुभम आर्ट ग्रुप ने झांकियों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी ,शुभम खण्डेलवाल ने अपनी टीम के साथ श्री श्याम बाबा का भव्य एवं आकर्षक दरबार सजाया। 

चेतन्य दाधिच ने श्री श्याम बाबा के भजनो से लोगों को भाव विभोर कर दिया | ऐसे लग रहा था जैसे श्याम बाबा साकार रूप मे दरबार में उपस्थित हो गये। भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी सम्पन हुआ। 

इस कार्यक्रम के आयोजन करने में आनन्द पारासर, जयविलास ने सहयोग प्रदान किया। सनसिटी एवं सभी अपार्टमेन्ट, जयविलास, आरिजन, इम्प्रिया, ग्रांड मेक्स हाईटस, गुरु शिखर, सिद्धि होम्स, आसियाना ग्रीन्स व आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए ।

कम्पनी के डायरेक्टर नरेन्द्र कुमार सेवानी ने अपनी योजना के तहत मनुष्य की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनुष्य की कीमती समय एवं महाबचत करने के लिए सभी को सेवानी ग्रुप ऑफ कम्पनी से जुड़कर एक महासंगठन के साथ सभी क्षेत्रो मे आस पास के दुकानदारो के साथ सभी वस्तुओं को हॉलसेल रेट के साथ बेहतरीन सर्विस सकुशल व्यवहार के साथ पूरा करने को कहा।

इस दौरान सभी क्षेत्रो के डॉक्टर्स, केमिस्ट, एम.आर. तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए व्यापारी एवं कम्पनी प्रतिनिधि का स्नेह मिलन सपन्न हुआ एवं व्यापार से जुड़े हुये बहुत से समाधान किये गये । जिससे सभी की सेवानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज से जुड़कर महाबचत होगी।

दिशा क्लासेज की डायरेक्टर दिशा सेवानी ने होम ट्यूशन पेटर्न पर शिक्षा के माध्यम से सभी विषयों
के अध्यापन एवं उनकी अच्छे से सार संभाल हो सके। 24 घंटे चलने वाली क्लासेज में सवेरे छोटे बच्चो के लिए क्रेच एवं प्ले ग्रुप एवं सायं को ट्यूशन क्लासेज तथा डे एण्ड नाईट लाईब्रेरी सुविधा के साथ ए. सी. एवं डिजिटल क्लास रूम रहने के लिए लग्जरियस, रेजिडियन्स एवं पोष्टिक एवं शुद्ध खाने के साथ पारिवारिक माहौल मे बच्चो की देखभाल की जायेगी।

डायरेक्टर की ओर से आयोजन को सफल बनाने में कम्पनीज के साथ जुड़े  मुकेश, नरेन्द्र ताखर, देवेन्द्र शर्मा, मुकेश टांक, शुभम शर्मा, दिनेश ताखर बनवारी लाम्बा, प्रकाश चौधरी, प्रमोद शर्मा, मुकेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, राजेश ताखर, महादेव ,जितेन्द्र कुमावत, इलयास खॉन, शर्मा मेडिकल राजावास, जय श्री कृष्णा मेडिकल बागावास, महादेव मेडिकल हरमाड़ा, राहुल मेडिकल जाहोता, चौधरी मेडिकल सिरसली, गणपति मेडिकल नांगलपुरोहितान, एकता मेडिकल म्हार, डा. प्रमोद कुमावत, डा. बन्ना,डा. कैलाश कैसवा, डा. गोपाल भावरिया, डा. सूर्यप्रकाश इत्यादि का धन्यवाद दिया।

दिशा क्लासेज के द्वारा विद्यार्थीयो को 14 जून 2023 से सात दिवस के लिए नि:शुल्क क्लासेज दी जायेगी। कार्यक्रम के आयोजन में वी.आई.पी. इंवेट की ओर से टेंन्ट, स्वामी डी.जे.साउण्ड, ड्रीम स्टूडियो के राजेश, स्नेहा लाईट, बनवारी हलवाई, केटरिंग के सभी सदस्यो का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments