जिला स्तरीय स्काउट युनिट लीडर प्रशिक्षण उदयनिवास में

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में 9 मई से 15 मई तक मंडल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास में स्काउट युनिट लीडर बेसिक कोर्स एवं कब मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान आशा मांडावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर और दिनेश कुमार बंसल एडिशनल डायरेक्टर ने इस प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। शिविराधिपति सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की जानकारी दी। सुभाष चन्द्र एलटी कब ने अतिथियों का कबिंग विधि से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।


जिला मुख्यायुक्त आशा मांडावत ने विद्यालय में स्काउटिंग आन्दोलन को अनिवार्य रूप से संचालित करने पर बल दिया, क्योंकि स्काउटिंग बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में अपने कार्य को करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करना सिखाता है |

प्रशिक्षण शिविर में सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे, राकेश टांक, तेजशंकर चौबीसा, राधेश्याम मेनारिया, वक्तावर सिंह देवड़ा, गणपत मेनारिया, मदनलाल चौबीसा, भेरुलाल,जय कुमार गांधी, किशनलाल, चन्द्रप्रकाश सोनी, वेलाराम बुंबरिया, तुलसीराम औदिच्य, श्यामलाल प्रजापत, शांतिलाल बरंडा, आदि उपस्थित रह कर प्रशिक्षण शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments