शिक्षकों द्वारा तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भवानीमंडी (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ भवानी मंडी द्वारा उपखंड अधिकारी को  शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा के निर्देश पर पर ब्लॉक भवानीमंडी में जिला संयोजक जितेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापकों के ट्रांसफर से संबंधित नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया को एक ज्ञापन भेंट किया गया जोकि मुख्यमंत्री के नाम था |


जिसमें ब्लॉक भवानीमंडी के शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ उपशाखा भवानीमंडी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला संयोजक जितेंद्र सिंह चौहान, सभा अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य, महामंत्री किशोर राठौर  तथा संघर्ष समिति संयोजक रितेश चौधरी अन्य पदाधिकारियों द्वारा बतलाया गया की तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण के संबंध में ज्ञापन दिया गया | जिसमें राजस्थान में पिछले समय से लंबित शिक्षकों के स्थानांतरण की जानकारी दी गई | समय-समय पर इस संबंध में राज्य सरकार को धरना प्रदर्शन ज्ञापन और सभाओं के माध्यम से अवगत कराया गया था परंतु सरकार द्वारा अभी तक भी शिक्षकों के स्थानों से प्रतिबंध नहीं हटाते हुए स्थानांतरण की अनुमति प्रदान नहीं की गई है | साडे 4 साल के कार्यकाल में सभी श्रेणी के शिक्षकों के प्राचार्य के स्थानांतरण किए गए मगर तृतीय श्रेणी संवर्ग के शिक्षकों को स्थानांतरण से अभी तक मुक्त रखा गया है | अलग-अलग जिलों के शिक्षक यहां कार्यरत है उनके भी परिवार है घर है समाज है वह अपने घरों से बहुत ज्यादा दूरी पर पूरी इमानदारी कर्मठता से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और राजस्थान सरकार अपनी महती योजना ओं से उनसे काफी सेवा कार्य करवा रही है परंतु जो सेवा का कार्य करने वाली कौम है वह अभी तक स्थानांतरण से वंचित है |

अतः स्थानांतरण की मांग को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ द्वारा भविष्य में जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर भी ज्ञापन धरने प्रदर्शन का आयोजन संभावित रखा गया है सभी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एकत्रित होकर उपखंड भवानीमंडी मुख्यालय पर ज्ञापन दिया | जिसमें जितेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र आचार्य, किशोर कुमार राठौर, रितेश चौधरी, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, अनिल गौड़, कालूराम चौधरी, राजेश बालोदिया, मनोज पटेल, सूरत गोचर, अंकित गुप्ता, हंसराज बेरवा, ललित प्रजापति, विनोद, सुमन, हिम्मत सिंह, संपत सिंह, राजेंद्र मीणा, रामकरण खीचड़, मुस्ताक खान सैकड़ों की संख्या में अध्यापक उपस्थित हुए |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments