सांसद किरोडी लाल मीणा ने किया ऑक्सीजन दी आइकॉनिक ट्रूथ फिल्म का सोंग रीलीज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सांसद किरोडी लाल मीणा ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारी अभिनेता, लेखक, गीतकार व निर्देशक बाबू लाल मीना उर्फ़ बादल झरवाल की मोस्ट अवेटेट हिन्दी फिल्म "ऑक्सीजन दी आइकॉनिक ट्रूथ " के  गौरव गाथा गीत " सदा छल कपट से  दूर  रही ..  को अपने शुभ हाथों से रिलीज़ किया गया |

सांसद द्वारा बादल को आशीर्वाद देते हुए उनकी फिल्म की भव्य सफलता की कामनाएँ की और मीना जनजाति सहित सभी आमजन से इस भव्य फिल्म को देखने की अपील की । 

आदिवासी मीना जनजाति के गौरवशाली इतिहास को बॉलीवुड के इतिहास पर बनी यह  लाजवाब  फिल्म अपनी ओरिजिनल कहानी , संवादों व  मेलोडी से भरपूर गीत- संगीत के साथ ही साथ कलाकारों के बेहतरीन अभिनय तथा लाजवाब डायरेक्शन के कारण अपनी विशेष छाप छोड़ेगी । 

मुख्य अभिनेत्री के रूप में निष्ठा डागूर इस फिल्म के जरिये बाँलीवुड मे शानदार एन्ट्री ले रही है । अन्य कलाकारों में  हितैश धीन्गरा  , राखी शुक्ला  , पूरण मल पारीक ( जवान भाई  ) , धनञ्जय  सिंह, सुभाष सेठ, सत्यनारायण टेलर , दीपिका चौधरी, चंद्र कटारिया  ,  चंद्र भान सिंह, ओमप्रकाश  रोया ,  मोहन शर्मा, राकेश कुमार दायरा, महेन्द्रसिंह खटारा, विवान मीना, अस्मिता मीना, ओमप्रकाश शर्मा , दिलीप सिंह नरूका  , उमेश पंत  , सिकंदर चौहान ,  राम प्रसाद बिरवा, शीश राम दायरा, रामचंद्र मीना,  संतोष कंवर , ईश्वर शर्मा  , पवन सिंह  राठौड़, अशोक कुमार मीना आदि ने इस फिल्म में अपने अभिनय के जलवे दिखाये हैं । 

डीओपी, एडिटर , म्यूजिक डायरेक्टर , कोरियोग्राफर आदि सभी के काम शानदार है । यह फिल्म आदिपुरूष जैसी भव्य बजट वाली फिल्म के साथ रिलीज़ होने जा रही है, इसलिए यह  समझा जा सकता हैं कि यह कोई  मामूली फिल्म नहीं है ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments