योग विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा कल,योगाचार्य शंकरलाल सैनी के सानिध्य में किया योगाभ्यास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार सृजन) वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से डिप्लोमा इन योग साइंस के विद्यार्थियों की लिखित प्रायोगिक परीक्षा 15 मई सोमवार को सुबह 9 बजे आयोजित की जायेगी क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा वीएमओयू के अध्ययन केंद्र राजकीय लोहिया कॉलेज में ही आयोजित की जायेगी, जिसमें करीब 30 विद्यार्थी शामिल होंगे।

समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार बुडानिया ने बताया कि वर्तमान में अध्ययन केंद्र पर पांच दिवसीय प्रायोगिक संपर्क शिविर चल रहे हैं जिसमें डीवाईएस कोर्स के विद्यार्थियों को योगाचार्य शंकरलाल सैनी की ओर से प्रेक्टिकल व योगाचार्य सुभाषचंद्र द्वारा थ्योरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रविवार को योग शिविर में मां की महिमा बताकर मातृत्व दिवस मनाया गया।योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने कहा कि मां एक शब्द नहीं बल्कि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड है उन्होंने योग विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा कि हम सबको मिलकर यह प्रयास करना है कि बेटीयां पढ़ें व आगे बढ़े तथा हमारा समाज बेटा व बेटी को एक समान समझे।

विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व भ्रूण हत्या बंद करने तथा स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित योग करने का संकल्प लिया।योगाचार्य सुभाषचंद्र नेे योग के महत्व पर प्रकाश डाला।योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने कहा कि योग व दर्शन ऋषियों द्वारा प्रदत भारत की अमूल्य धरोहर है | योग गत हजारों साल से भारतीयों की जीवन शैली का हिस्सा रहा है।

योगाचार्य शंकरलाल सैनी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है यदि हमारा शरीर पूरी तरह स्वस्थ होगा तो निश्चय ही मन भी प्रसन्न और प्रफुल्लित होगा, यदि हम चाहते हैं कि हम स्वस्थ रहें, तन और मन प्रफुल्लित हो, तो हमें योग कों अपनाना होगा इसके लिए हमें धन की नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प की जरूरत है।

योगसाधकों को हाथों की कलाई की व सम्पूर्ण शरीर की क्रियाएं, सूक्ष्म व्यायाम, योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार, खड़े होकर व बैठकर एवं पीठ के बल व पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों के बाद प्राणायाम, हाथों की मुद्राएं, षट्कर्म व विशेष आसनों का अभ्यास करवाया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments