जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का महापड़ाव आज 46 डिग्री तापमान एवं भीषण गर्मी आंधी गरम हवाओं के बीच आज 28 वें दिन भी जारी रहा, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने बताया, कि सरकार से दो दौर की बात हुई लेकिन कोई समाधान नहीं लगा, चौधरी ने कहाँ सरकार चाहती है केवल आश्वाशनों पर आंदोलन को समाप्त कर दिया जाये, लेकिन राजसिंह चौधरी ने कहाँ कि ये आंदोलन अब आश्वाशनों पर समाप्त नहीं होगा।
उन्होंने सरकार से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि सरकार प्रमुख मांगो के लिखित आदेश जारी करे तभी महापड़ाव समाप्ति की घोषणा संभव है वरना महापड़ाव अनवरत जारी रहेगा। महासंघ के टिब्यूनल चेयरमैन एवं पंचायती राज के सलाहकार कमलेश शर्मा, राजस्व विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमित जैमन, ने संयुक्त बयान जारी कर कहाँ कि पंचायती राज विभाग एवं राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी जब तक सरकार द्वारा महासंघ की प्रमुख मांगो पर निर्णायक आदेश जारी नही करेगी तब तक समर्थन जारी रहेगा। प्रदेश सलाहकार सतवीर सिंह राजावत ने कहाँ कि सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा गांधीवादी तरीके से चलाऐ जा रहे आंदोलन को हल्के में ना ले यदि सरकार द्वारा अति शीघ्र प्रमुख मांगो पर निर्णायक आदेश जारी नही किये तो दिनांक 15 मई को महापड़ाव स्थल पर महात्मा गॉंधी की प्रतिमा के समक्ष हजारों कर्मचारी उपवास रखते हुए गांधीवादी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जायेगा। सभा को वीरेंद्र दाधीच, भीखाराम चौधरी, यतेन्द्र सिंह विजय सिंह राजावत, चौहान, उमेश शर्मा, भुनेश्वर खण्डेलवाल, इन्द्रजीत शर्मा, विजयलता, कविता आर्य, उषा शर्मा, सुमित्रा, उषा राव, सुमन शर्मा, मनीषा लांबा, पूजा गुप्ता, कमलेश कुमारी सैनी हनुमान प्रसाद शर्मा, दिनेश स्वामी, रामजीलाल मीणा, अनिल कौशिक, राकेश मोड़,राकेश शर्मा, आंनद साध, सुनील मोदी, चंदन पंचोली, राजेश नामा, गोपाल अवस्थी, नेत्र कमल मुदगल, बी. डी. कृपलानी, संपत राय, विवेक गौड़,सुरेन्द्र फौजी, ठाकुर सिंह,सुनील धनकड़, अजय कुमार शर्मा, गोविन्द राम भाटी, महेश शर्मा, सहित प्रदेश जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने संबोधित किया गया।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments