जयपुर में बीच सड़क पर कॉन्स्टेबल को जमकर पीटा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल को रौब दिखाना भारी पड़ गया। लोगों ने कॉन्स्टेबल को जमकर पीटा और उसका सिर फोड़ दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एक लड़के का किडनैप कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। रुपए देने पहुंचे घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला जयपुर के कानोता इलाके का 28 मार्च का है। रविवार को इसका वीडियो सामने आया है।

कानोता एसएचओ मुकेश खारड़िया ने बताया कि गांधी नगर थाने के कॉन्स्टेबल शैलेंद्र सिंह से मारपीट हुई है। आरोप है कि 28 मार्च की दोपहर कॉन्स्टेबल शैलेंद्र सिंह ने खोह नागोरियान स्थित राजेंद्र नगर निवासी अनमोल को घर के बाहर से उठा लिया था। दो साथियों के साथ मिलकर कॉन्स्टेबल शैलेंद्र उसे कानोता स्थित रिंग रोड पर ले आया। इसके बाद परिजनों को कॉल कर 50 हजार रुपए की डिमांड की। अनमोल के घरवालों ने रुपए देने के बहाने उसका पता पूछा। रिंग रोड के पास हाईवे पर पैसे देने के लिए बुलाया। दोनों साथियों के साथ कॉन्स्टेबल अनमोल को लेकर बैठा था।

पास आते ही घरवालों ने साथ आए लोगों की मदद से कॉन्स्टेबल की कार को घेर लिया। कॉन्स्टेबल शैलेंद्र को पकड़कर जमकर मारपीट की। गुस्साए परिजन घर के बाहर से बेटे को उठाने की बात के बारे में पूछकर उसकी धुनाई करते रहे। लोगों ने कॉन्स्टेबल का सिर तक फोड़ दिया। चेहरा लहूलुहान हो गया। लहूलुहान हालत में देखकर कॉन्स्टेबल के दोनों साथी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों के समझाइश कर कॉन्स्टेबल को बचाकर वहां से निकाला। घायल कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

गांधी नगर एसएचओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि कॉन्स्टेबल शैलेंद्र की ड्यूटी एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में लगी हुई थी। पिछले 6-7 दिन से कॉन्स्टेबल गैर हाजिर चल रहा था। ड्यूटी पर नहीं आने के कारण उसकी गैर हाजिरी डाल रखी है। गैर हाजिरी के दौरान कॉन्स्टेबल कहां था, इसकी जांच की जा रही है।

कानोता एसएचओ का कहना है कि कॉन्स्टेबल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी मामले की जांच के संबंध में आया था। मगर जब इस बारे में उससे जानकारी मांगी गई तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाया। दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस अफसरों से मामले का पता चलने पर कॉन्स्टेबल शैलेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया है।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments