उनियारा में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकला भव्य विशाल जुलूस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उनियारा/ टोंक (संस्कार सृजन) उनियारा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर अम्बेडकर विचार मंच उनियारा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाएं- पुरुष पैदल हाथ में झंडा लिए जयघोष के साथ चल रहे थे। साथ ही उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान के सानिध्य में जाब्ता भी उनके साथ - साथ चल रहा था। 

जुलूस उनियारा बस स्टैंड देहलवाल जी मंदिर परिसर से सरदार सिंह सर्किल मुख्य बाजार , बेरवा मोहल्ले होते हुए सामुदायिक भवन पहुंचा। जहां पर सभी मौजूद कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने बाबासाहेब अम्बेडकर के छाया चित्र पर माला, पुष्प,दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।

उनियारा माली समाज द्वारा जुलूस पर किया पुष्प वर्षा से स्वागत सम्मान ।

सरदार सिंह सर्किल बस स्टैंड पर उनियारा सैनी माली समाज के शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी के सानिध्य में उनियारा बस स्टैंड पर पुष्प वर्षा की गई ।जिसमें शंकर लाल सैनी , बनवारी लाल सैनी,अशोक कुमार सैनी, लोकेश सैनी ,मांगीलाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी ,आसाराम सैनी, पप्पू लाल सैनी, गजानंद सैनी, बबलू सैनी , दीपक ,पंकज ,राहुल ,राजेंद्र कमलआदि माली समाज के लोग मौजूद थे।

 बाबा रामदेव जी के मंदिर में बाबा साहेब की मनाई जयंती। 

महावर मोहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में बाबा साहेब की जयंती पर बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्प व माला अर्पित कर जयंती मनाई ।पार्षद अजय महावर ने बताया कि महावर मोहल्ले के सभी महावर समाज के लोगों ने जयंती मनाई।जिसमें कमल महावर, राजेश महावर ,नंदलाल महावर ,हेमू महावर ,ऋतिक , रामस्वरूप महावर, प्रवीण महावर ,आकाश महावर ,सोनू महावर , शेरू महावर आदि कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट:-अशोक सैनी।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments