रेलवे में निकली 10वीं पास की भर्ती

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर 6 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :-

कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी। साथ ही फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट :-
आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष और एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस :-
म्मीदवारों का सिलेक्शन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी :- 

भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 19 हजार 900 रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन :-

ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।

- यहां GDCE ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। (एक्टिव होने के बाद)

- अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

- अब आवेदन शुरू करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।

- सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments