दूध उत्पादन सहकारी समिति पुरोहितो ढाणी में बोनस वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत डोला का बास के ही चारपोल स्थित पुरोहितों की ढाणी में दूध उत्पादन सहकारी समिति परिसर में जयपुर डेयरी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया दूध उत्पादनो संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे पशु रखें चारा कम वधु ज्यादा देने वाले अच्छे नस्ल होल्सटन की गाय भैंस रखें मुनाफा अच्छा मिले क्योंकि अबकी बार चारा बहुत उछाल रहा चल रहा है इसको देखते हुए हर पशुपालकों महंगाई की मार कमर तोड़ रही है। इसको लेकर अब 1 अप्रैल से एक ऐसी स्कीम आपके लिए उपलब्ध कराना जा रहा हूं यह उसकी प्रक्रिया काजू में चल रही है जल्दी ही आपको मुनाफा दिलवा दिया जाएगा ।  

इस मौके पर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पुरोहितों की ढाणी चारपोल डोला का बास डेयरी अध्यक्ष प्रमोद कुमार मीणा, उपाध्यक्ष रामकिशोर मैंला, पूर्व उपाध्यक्ष केसरमल जाट, पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, पूर्व सरपंच हरिनारायण यादव, सरपंच सुल्तान राम बुनकर, रामकरण यादव श्याम टेंट हाउस, मोहनलाल गढ़वाल, सोसाइटी पूर्व उपाध्यक्ष फूलचंद गढ़वाल, सीताराम गेट, भीमाराम, नवरत्न मीणा,  मुकेश कुमार गुरावा, रामेश्वर खोकर,  भंवरलाल नायक, पंकज बागड़ी, आशीष मीणा, विक्रम मीणा, राजू मीणा, छीतर मल यादव, गिरधारी लाल टूणडक, छितर मल टूणडक, गोपाल टूणडक, बलराम खोखर उपस्थित रहे । 

आज बोनस वितरण का प्रोग्राम रहा कुल राशि 852619 प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादन सदस्यों को वितरित की गई एवं 222139 राशि राशि कर्मचारियों को वितरित की गई | यह बोनस राशि 2017-18 से 2021-22 का वितरण किया गया | प्रोग्राम में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोला का बास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहीद रामकरण मीणा डोला का बास स्कूल के छात्र छात्राओं को कॉपी पेन वितरित की गई । प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बैग वितरित किए गए । विकलांग छात्र छात्राओं को दीवार घड़ी वितरित की गई । असहाय वृद्ध महिलाएं विधवा महिलाएं कोसोल वितरित किए गए  | प्रमोद कुमार मीणा डेयरी अध्यक्ष ने आगंतुकों का सम्मान किया ।

रिपोर्ट - भगवान सहाय यादव

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments