प्रियंका चोपड़ा ने 30 की उम्र में किया था ये काम,गायनिकोलॉजिस्ट मां ने दी थी खास सलाह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार सृजन) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा साल 2022 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा पहली बार रिवील किया। सोशल मीडिया पर उनकी बेटी मालती की तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं। एक पॉडकास्ट में 40 वर्षीय एक्ट्रेस ने बताया कि वह 30 साल की थीं जब उन्होंने अपने एग्स (अंडे) फ्रीज कर दिए थे। उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा की सलाह पर यह काम किया था। मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा की मां एक Obstetrician-Gynaecologist हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड के साथ बातचीत में बताया, "मुझे इतनी आजादी महसूस हुई, मैंने 30 की उम्र में यह काम कर दिया था और अपनी महात्वाकांक्षांएं पूरी करने के लिए आगे बढ़ती रही, मैं चीजें पाना चाहती थी और करियर में एक खास मुकाम तक पहुंचना चाहती थी। साथ ही मैं उस इंसान से नहीं मिली थी जिसके साथ मैं बच्चे करना चाहती। तो मेरे उस कदम में वह एंग्जाइटी और मेरी मां की सलाह निहित थी कि 'बस कर डालो'।'

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी यंग दोस्तों को बताया कि बायोलॉजिकल क्लॉक सच में होती है। उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि 35 की उम्र के बाद मां बनना बहुत मुश्किल हो जाता है, खास तौर पर उन महिलाओं के लिए जो जीवन भर काम करती रही हैं। उन्होंने महिलाओं को पैसे बचाने और अपने एग्स फ्रीज करने की सलाह दी ताकि वो बायोलॉजिकल क्लॉक पर काबू पा सकें। वो जब तक चाहें काम कर सकती हैं, और फ्रीज किए जाने के बाद उनके एग्स हमेशा उसी उम्र के रहेंगे।

प्रियंका चोपड़ा ने इसी पॉडकास्ट में अपने हॉलीवुड जाने की वजह का भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बॉलीवुड में मनचाहा काम ना मिलने की वजह से उन्होंने पहले हॉलीवुड जाकर म्यूजिक वीडियोज करने का फैसला किया था। मगर जब म्यूजिक इंडस्ट्री में काम नहीं बना तो उन्हें लगा कि वह शायद एक्टिंग में ही बेहतर हैं, और उसी दौरान उन्हें एबीसी का शो 'क्वांटिको' ऑफर हो गया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments