कुलदीप वर्मा को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों कुलदीप को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

1 लाख पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति-पत्र से हुए सम्मानित 

कर्नाटक / जयपुर (संस्कार सृजन) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कर्नाटक के हुबली - धारवाड़ में आयोजित 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में कुलदीप वर्मा को वर्ष 2019-20 के लिए समुदाय के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वर्मा ने कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के दौरान मास्क वितरण, सैनिटाइजर छिड़काव, जरूरतमंदों को भोजन वितरण, और स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान, पौधारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ प्लस (ODF+) ग्राम बनाने में योगदान, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण एवं अन्य आयोजनों में नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में पुरस्कार के रुप में प्रमाण पत्र, मेडल, 100000 रुपए का नगद पुरस्कार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित अन्य अतिथियों ने प्रदान किया। 

कुलदीप मूलत राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के ग्राम देवगुढ़ा के सामान्य परिवार से हैं, वे वर्तमान में जयपुर के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (सामाजिक कार्य) द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। ज्ञात हो कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी उत्कृष्ट गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया जाता है।

जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं  स्वच्छता गतिविधियों के लिए एंबेसडर के तौर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किए जा चुके है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को नव भारत के निर्माण में जोड़ने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, जल संरक्षण पौधारोपण, डिजिटल इंडिया अभियान सहित अनेक गतिविधियों में भागीदारी करते हुए कुलदीप ने जन-जन तक केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। इस उपलब्धि पर सभी ने शुभकामनाएं व बधाई दी ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments