जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) व्यक्ति के मन में समाज के लिए कुछ करने का जुनून हो तो व्यक्ति समाज हित में अच्छा व सराहनीय कार्य करता है | ऐसा ही कार्य 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए ग्राम पंचायत अमरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उप प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जाट के द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार जाट ने सेवानिवृत्ति महीने की पूरी तनख्वाह स्कूल के विकास व रंग रोगन के लिए दी है। विद्यालय के रंग रोगन होने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र शर्मा, अमरपुरा ग्राम विकास सेवा समिति संरक्षक कालूराम झाझडीया की प्रेरणा से प्रेरित होकर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए उप प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जाट ने झाझडिया के आग्रह पर विद्यालय के रंग रोगन व विकास के लिए सेवानिवृत्त महीने की पूरी तनख्वाह देने की घोषणा की थी । जिससे स्कूल में पिछले करीब 20 दिनों से रंग रोगन का कार्य चल रहा है।
अमरपुरा आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति ने 15 अगस्त को विद्यालय को मॉडर्न स्कूल में विकसित करने का संकल्प लिया था। जाट ने झाझडिया से प्रेरित होकर समिति का अच्छा सहयोग मिलने से उनकी भावनाओं से प्रेरित होकर विद्यालय के रंग रोगन करवाया जा रहा है।
विद्यालय परिसर में चार-पांच साल से पानी की भारी किल्लत चल रही थी इसको देखते हुए बंद पड़े नल कूप को प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा उप प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जाट के द्वारा चालू करवाया गया जिससे आज विद्यालय में पर्याप्त पानी की सुविधा हो गई है और बच्चों को ताजा पानी पीने को मिल रहा है |
ऐसा ही विकास यदि हर स्कूल में होने लगे तो विद्यालय में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी | ज्यादातर सरकारी स्कूलों में नामांकन दिन प्रतिदिन घट रहे हैं | इनका यही कारण है विद्यालय में भौतिक विकास नहीं होना | यदि विद्यालय स्टाफ के द्वारा, भामाशाहों के सहयोग व समय-समय पर स्कूलों में ऐसा ही विकास होता रहे तो सरकारी स्कूलों में नामांकन भी बढ़ते रहेंगे, विद्यालय की दुर्दशा सुधरे व गांव के बच्चों को अच्छी संस्कारवान शिक्षा मिले। इसी मंशा को लेकर विद्यालय में रंग रोगन करवाया जा रहा है। वहीं कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए टेबल कुर्सी, सीसीटीवी कैमरे देने, विद्यालय की दीवारों पर सकारात्मक मोटिवेशन श्लोगन आदि लिखवाने का कार्य भी विद्यालय स्टाफ, भामाशाहों के सहयोग से करवाया जाएगा। गोविंदगढ़ ब्लॉक में ऐसा पहला विद्यालय होगा
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
|
0 Comments