नरेंद्र यादव के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान व वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी व एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र यादव के जन्मदिवस पर खेजरोली में विशाल रक्तदान व वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष नरेंद्र यादव के दादाजी हरनाथ यादव और वीरांगनाओं द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी |

कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से आई युवा शक्ति ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | आसपास के क्षेत्रों में शहीद मां भारती के वीर सपूतों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया | इसी बीच कार्यक्रम में शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए पूरे दिन जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा रहा , जिनमें पूर्व विधायक शाहपुरा राव राजेंद्र सिंह ,राजकुमार देवायुष सिंह, पूर्व पूर्व अध्यक्ष अनुराग शर्मा ,राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र शेखावत ,कल्पना हॉस्पिटल से डॉ .प्रदीप यादव, गीतांजलि हॉस्पिटल शाहपुरा से मंगल यादव, जिला अध्यक्ष गौरव यादव , युवा नेता शंकर गोरा, जे. पी यादव, अहीर रेजिमेंट युवा मोर्चा इंद्र यादव, देवथला सरपंच प्रतिनिधि हनुमान सहाय दुसाद, अमरपुरा सरपंच गजानंद यादव, पंचायत समिति सदस्य हरफूल कुमावत,  सरपंच ओमप्रकाश यादव, भाजयुमो महामंत्री अभिजीत बराला, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, मंजू शर्मा, सरदार यादव, मूलचंद दायमा, सोमेश शर्मा, सुनील यादव, योगेश यादव, कानजी, जयपाल, मुकेश यादव ,छाजू यादव ,मालीराम यादव, शिवपाल, कृष्ण जाट ,मंगलचंद कुमावत, सीताराम, रामनारायण कनीनवाल, गिरधारी हनिनवाल, घनश्याम, नरेश, विकास, रोहिताश, सुरेश, दीपक, हंसराज, राजेंद्र ,भरत गुजर, कृष्ण कुमार कुमावत ,मुकेश , सीताराम यादव, दिनेश, श्रीराम, कृष्ण बाड़ीगर, शंकर बाड़ीगर, विश्वदत शर्मा ,अशोक, रामनरेश, दीपेंद्र कुमावत, नरेश कुमावत, गोपीराम, सुनीलाल , नन्दाराम, बबूभरण, सीताराम मंत्री,  गिरधारी खोल्दया, मुकेश, महेश, अजय, राहुल ,दीपक मिश्रा ,राधे भाई ,भीवाराम, बिर्जेश ,मुकेश, रोहिताश चौधरी, अभिलाष, विक्रम ,रोहित, राजेंद्र, रोशन, तिलक ,अर्जुन मास्टर, राजेन्द्र कुमावत, रामसहाय कनिनवाल, नटवर टाटला ,अर्जुन बराला ,पप्पू जाट, अंकित बराला, सागर चौधरी, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments