7 जनवरी को होगा नि:शुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) द हैल्पिंग यूथ क्लब की बैठक शहर के राधास्वामी बाग स्थित क्लब कार्यालय में डॉ.हनुमान बराला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्लब की ओर से आगामी 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे द हैल्पिंग यूथ क्लब एकेडमी कैंपस जैतपुरा में होने वाले नि:शुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई। 

इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों व सदस्यों ने विस्तार से विचार-विमर्श किया। साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। 

डॉ.हनुमान बराला ने बताया कि नि:शुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाडियों को प्रशिक्षण देंगे। एकेडमी के उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मंजीत चिल्लर, अजय ठाकुर व जसवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राजू ढाका, अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी प्रदीप नरवाल, प्रवीण मलिक आदि होंगे। 

गौरतलब है कि कुछ महीनों पूर्व समाजसेवी डॉ.हनुमान बराला के द्वारा चौमूं विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को खेल के क्षेत्र में समुचित मंच व अवसर उपलब्ध करवाने के लिए चौमूं कबड्डी लीग का आयोजन करवाया गया था। जिसमें परिक्षेत्र की लगभग 50 टीमों के 600 खिलाडियों ने भाग लिया था। कबड्डी लीग के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह व कौशल को देखते हुए डॉ.हनुमान ने क्षेत्र के खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए नि:शुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी उपलब्ध करवाने का वादा किया था। जिसके तहत अपनी प्रतिबद्धता व उस वादे को पूरा करने के लिए डॉ.हनुमान की ओर से नि:शुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारम्भ और विभिन्न खेलों में अपना कौशल दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जा रहा है। इधर कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के युवाओं में जोश है। इस मौके पर क्लब के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments