ताशी हर्बल एंड आयुर्वेदा ब्रांच ऑफिस का हुआ भव्य शुभारंभ, रोगियों को उचित समय पर उपलब्ध होगा उपचार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उनियारा / टोंक  (संस्कार सृजन) ताशी हर्बल एंड आयुर्वेदिक के ब्रांच ऑफिस का शुभारंभ आज उनियारा नैनवा रोड नगर पालिका के पास शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया ,सैनी समाज के अध्यक्ष तेजपाल सैनी, सैनी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी , प्रह्लाद सैनी रहे। ताशी हर्बल एंड आयुर्वेद द्वारा साइटिका, लकवा, गठिया, पथरी ,कमर दर्द, घुटनों का दर्द ,अंगों में सुन्नपन, पेट के रोग ,स्त्री रोग श्वास ,दमा, पाइल्स,शुगर आदि रोगों का प्राकृतिक तरीके से इलाज किया जाएगा। 


ताशी हर्बल ब्रांच ऑफिस के डॉक्टर कैलाश सैनी एवं परामर्शदाता मधुसूदन सैनी सवाई माधोपुर ने बताया कि उनियारा में इन सभी बीमारियों के मरीजों का संतोष जनक इलाज किया जाएगा। इसके खुलने से रोगियों को उचित समय पर उपचार उपलब्ध होगा। ताशी हर्बल एंड आयुर्वेद कई सालों से इन बीमारियों का इलाज संतोष जनक किया जा रहा है। इसका हेड ऑफिस - 120, श्री श्याम सरोवर ,गजसिंहपुरा, गोपालपुरा बायपास, जयपुर में स्थित है । उनियारा शहर में भी परामर्श दाता के पुत्र श्रीयांस के जन्म दिवस के उपलक्ष पर रविवार को एक ब्रांच शुरू की गई है। ताकि जटिल बिमारियों के लिए लोगों को दूर दराज से छुटकारा मिले। 

इस अवसर पर जगदीश साहू, मसरूर अहमद, सत्यनारायण सैनी, मोहन लाल सैनी, चिरंजी लाल सैनी, बिरधि चंद सैनी, रामस्वरूप सैनी, गिर्राज गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, जावेद खान ,बबलू सैनी, सत्यनारायण सेन, लल्लू लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, बद्री लाल शर्मा, रोडू लाल अजमेरा, हनुमान सेन, कमलेश सैनी, सलाम राईन, गिर्राज सैनी, राकेश सैनी, आसाराम सैनी, पप्पू लाल सैनी, अशोक, बनवारी नागर, महेश सहित कई मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अशोक कुमार सैनी

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments