आई एम शक्ति उड़ान योजना स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में महिलाएं भर रही हैं उड़ान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति में प्रदेश की किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी प्रबंधन जागरूकता एवं सम्पूर्ण प्रदेश में किशोरियों एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन के वितरण के लिए वर्ष 2021-22 में आई एम शक्ति उड़ान योजना लागू की गई। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां महिलायें अपनी ऐसी समस्यायें किसी से संकोचवश कह नहीं पाती है व इस कारण अनेक रोगों से ग्रसित हो जाती है और उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, उन्हें इस योजना से विशेष लाभ प्राप्त हो रहा है। 

योजना के प्रथम चरण में लगभग 29 लाख किशोरियाँ एवं महिलाएं लाभान्वित :-

योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ दिसम्बर 2021 में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था। योजना के प्रथम चरण में राज्य के लगभग 34 हजार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 26 लाख छात्राएं एवं 1,410 आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से (प्रति आंगनबाडी केन्द्र 200 लाभार्थी) लगभग 3 लाख किशोरियाँ एवं महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। प्रथम चरण के अंतर्गत लगभग 29 लाख किशोरी एवं महिलाओं को लाभ प्राप्त हुआ है। 

द्वितीय चरण के निर्धारित लक्ष्य में से 87 प्रतिशत से अधिक महिलाएं एवं बालिकाएं हुई लाभान्वित :-

योजना के द्वितीय चरण में आंगनबाडी केन्द्र, राजकीय विद्यालय, राजकीय महाविद्यालयों, जनजाती क्षेत्रीय आवासीय विद्यालयों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बंधित आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं आदि को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जायेंगे। इस प्रकार योजनान्तर्गत संबंधित विभागों के लगभग 1 करोड़ 45 लाख किशोरियाँ एवं महिलाएं लाभान्वित करने के क्रम में आरएमएससीएल द्वारा द्वितीय चरण की आपूर्ति भी 96,645 केन्द्रों पर प्रारम्भ की गयी थी जिसके तहत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन से अब तक राजस्थान के सभी राज्यों में 87 प्रतिशत से अधिक तक किशोरी एवं महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। योजना प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर, हॉर्डिंग, पोस्टर, वेब फ्लायर, रेडियों जिंगल्स तथा लघु फिल्म तैयार की गई है जिनका समय-समय पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन है संबंधित विभिन्न विभागों के राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का आमुखीकरण किया गया है।

200 करोड़ रुपए का प्रावधान, विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा किया जा रहा है महिलाओं को जागरूक :- 

योजना के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन सम्बंधित विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके है।वित्तीय वर्ष 2022-23 में राशि 200 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा गया है। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2022 पर माहवारी स्वच्छता जागरूकता एवं प्रबंधन हेतु उड़ान योजनान्तर्गत राज्य एवं जिला स्तर पर लगभग 18 लाख किशोरियों एवं महिलाओं को पैडमैन फिल्म दिखाई गई। मई 2022 में राज्य एवं जिला स्तर पर चुप्पी तोड़ो, सयानी बनोअभियानका आयोजन कर माहवारी जागरूकता एवं प्रबंधन पर किशोरी एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। उड़ान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण करवाया गया है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments