नवगठित 23 नगरीय निकायों में होगा सड़कों का सुदृढ़ीकरण:मुख्यमंत्री

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों में आधारभूत सरंचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 23 नवगठित निकायों के लिए 57.50 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इससे प्रत्येक निकाय में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर तक सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य होंगे।

इनमें अलवर जिले के बहादुरपुर, नीमराना, टपूकड़ा, बडौद, बडौद मेव, सीकर के दातारामगढ़, अजीतगढ़, जयपुर के मनोहरपुर, नरायणा, दौसा के मंडावर, झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी, नागौर के बासनी, भीलवाड़ा के हमीरगढ़, बाड़मेर के सिदाना, जोधपुर के बालेसर सत्ता, जालौर के रानीवाड़ा, पाली के मारवाड़ जंक्शन, प्रतापगढ़ के धरियावद, उदयपुर के ऋषभदेव, सेमारी, बीकानेर के खाजूवाला, हनुमानगढ़ के टिब्बी और सवाईमाधोपुर के बौंली नगरीय निकाय में सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से राज्य के प्रत्येक नगर निगम की 40 किलोमीटर, नगर परिषद की 25 किलोमीटर व नगरपालिका की 15 किलोमीटर मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य कराए जाने की  घोषणा की थी। 

इस घोषणा की अनुपालना में सार्वजनिक निर्माण विभाग के आदेश 31 मई, 2022 द्वारा 115 नगरीय निकायों के लिए 579.09 करोड़ रुपए, आदेश 27 जुलाई 2022 द्वारा 57 नगरीय निकायों के लिए 280.72 करोड़ रुपए एवं स्वायत्त शासन विभाग के आदेश 31 अक्टूबर 2022 द्वारा 43 नगरीय निकायों हेतु 265.47 करोड़ रुपए (215 नगरीय निकायों हेतु कुल 1125.28 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069 

Post a Comment

0 Comments