दिल्ली फोरम के अध्यक्ष राजेश जैन को मिला बेस्ट ब्रांच फॉर मेम्बरशिप का अवार्ड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बालोतरा (संस्कार सृजन) तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के एक्जिक्यूटिव सदस्यों की मीटिंग टीपीएफ़ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री रजनीश कुमार जी के सानिध्य में आयोजित की गयी, जिसमें ब्रांच एक्टिविटी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई | अपने-अपने ब्रांच में अच्छा कार्य करने के लिए ब्रांच अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। 

इस दौरान नार्थ जोन को बेस्ट जोन डिक्लेयर किया गया, जिसका पुरस्कार नार्थ जोन के अध्यक्ष विजय नाहटा ने लिया | इसी के साथ तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली अध्यक्ष राजेश जैन को बेस्ट ब्रांच का अवार्ड दिया गया। पाँची जैन को बेस्ट कन्वेनर और कुसुम खटेड को भी अवार्ड दिया गया। सभी प्रतिभागियों पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि टीपीएफ को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। 

इस मीटिंग में तेरापंथ प्रोफेशन फोरम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज औस्तवाल, राष्ट्रीय महामंत्री विमल शाह, राष्ट्रीय ट्रेजरार छवि बेमानी सहित नवीन पारख, बीएम जैन सहित विजय नाहटा, भरत बेगवानी ,अभय चिंडालिया, कमल जैन ,आरती जैन कोचर भी मौजूद रहे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ने इस अवसर पर सभी मेंबर्स को बधाई देते हुए मेम्बरशिप को 7000 से 130000 तक ले जाने का संकल्प दिलाया। मुनिश्री रजनीश कुमार जी ने सभी मेंबर्स को आध्यात्मिक प्रेरणा देते हुए धर्म संघ और तेरापंथ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन कर सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट : आशा पटेल


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments