अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर अग्रवाल समाज ने जताई प्रसन्नता

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) महाराज अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से प्रदेश भर में अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के ज्ञापन देकर अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी । जिसे राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति जारी करते हुए वर्ष 2023 के सरकारी कलैण्डर में महाराजा अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर प्रदेश भर के अग्रवाल समाज ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार, समाज के जनप्रतिनिधियों व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है ।

यह जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप बजाज ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के अग्रवाल समाज ने भी अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु भूत नेतृत्व में लक्षमनगढ के तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था ।

बजाज ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से समाज की मांग को मंजूरी देते सरकारी गजट नोटिफिकेशन में शामिल कर वर्ष 2023 के कलैंडर वर्ष में महाराजा अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर संगठन युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश मोदी, पवन गोयनका, प्रमोद चिराणिया, विमल चिराणिया, लक्ष्मीकांत चुडीवाला, सुभाष जाजोदिया, संदीप पंसारी, आकाश झूरिया, रवि जाजोदिया, शशिकांत नाउवाला, सुरेश बजाज, निशांत गोयनका, जयप्रकाश जाजोदिया, दिनेश बजाज, कमल तोदी एवं राजेश जाजोदिया, अनिल चिराणियां ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन व समाज के जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments