19 नवम्बर को मनाया जाएगा इग्नू का 37वाँ स्थापना दिवस समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय (इग्नू) द्वारा 37वाँ स्थापना दिवस शनिवार, 19 नवम्बर 2022 को मनाया जाएगा। डॉ. ममता भाटिया, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। 

इग्नू के 37वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन मेघवाल, राज्य मंत्री, केन्द्रीय संस्कृति तथा संसीदय मंत्रालय होगें तथा व्याख्यान देगें। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. नागेश्वरराव की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में सांसद प्रो. राकेश सिन्हा सहित अन्य गणमान्य भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति देगें। 

क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर ममता भाटिया ने बताया कि स्थापना दिवस का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय का फेसबुक पेज @oficialPagelGNOU के साथ www.webcast.ignouonline.ac.in तथा  www.ignouonline.ac.in/gyandarshan सहित यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=_RpXibNFass के माध्यम से किया जाएगा | क्षेत्रीय निदेशक ने क्षेत्रीय केंद्र पर समस्त कर्मचारियों तथा कार्यक्रम में प्रवेशीत विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से समारोह में भाग लेने की अपील की है | समारोह की जानकारी क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के समस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड कर दी गई है |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments