हस्तेड़ा में गौण मंडी खोलने की मांग को लेकर पार्षद राजेश वर्मा ने कृषि विपणन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं नगरपालिका के मनोनीत पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हस्तेड़ा में नवीन गौण मंडी खोले जाने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीना को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में ग्राम हस्तेड़ा छोटे-छोटे गांव एवं ढाणियों का केंद्रीयकृत ग्राम है। साथ ही मंडा भिन्डा एवं कालाडेरा औद्योगिक क्षेत्र भी नजदीक है। हस्तेड़ा ग्राम के लगते आस-पास के छोटे बड़े गांवों सहित ढाणियों में उपजाऊ भूमि है तथा इसकी सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी होने के कारण खरीफ एवं रबी की फसलों सहित फल, फूल एवं सब्जियों की बंपर पैदावार, उपज किसानों द्वारा की जाती है। कृषि उपज मंडी समिति चौमूं एवं किशनगढ़ रेनवाल की दूरी ग्राम हस्तेडा से लगभग 30 किमी. दूरी पर है। जहां किसानों को अपनी पैदावार के विक्रय हेतु अल सुबह निकलना पड़ता है, जिसमें उन्हें मौसम की मार झेलने सहित अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंडियों में जाने के दौरान स्वयं का साधन या किराए का साधन ले जाना पड़ता है, जिसमें धन की हानि के साथ- साथ समय की बर्बादी भी होती है। इसके अलावा मंडी में पैदावार ले जाते वक्त दुर्घटना होने के कारण असमय काल का ग्रास बनना पड़ता है।

चौमू मंडी समिति के घनी आबादी में स्थित होने के कारण समय-समय पर मोरीजा रोड, भोजलावा रोड एवं रेनवाल रोड पर थाना मोड़ के आस-पास जाम लग जाता है, जिससे कृषि उपज को विक्रय हेतु लाने वाले किसानों को कई घंटों तक जाम में फंसने के कारण इंतजार करना पड़ता है जिसमें उन्हें अत्यधिक मात्रा में धन एवं समय की बर्बादी होती है। साथ ही चौमू शहर से इधर-उधर अपने गंतव्य तक जाने वाले किसानों / व्यापारियों / मजदूरों / स्कूली बच्चों व अन्य आम आदमी को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चौमूं मंडी समिति एवं किशनगढ़ रेनवाल मंडी समिति में किसानों को अपनी फसल ले जाने के दौरान बिचौलियों का सामना करना पड़ता है। बिचौलिये किसानों को अपने जाल में फंसा कर उनकी पैदावार औने-पौने दामों में बीच रास्ते में ही खरीद लेते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक हानि होने के साथ-साथ सरकार को राजस्व की हानि भी होती है। हस्तेड़ा में स्वतंत्र गौण मंडी खुलने से चौमूं कृषि उपज मंडी समिति में व्यापारिक दबाव सहित ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा तथा किसानों के साथ आए दिन घटित होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही किसानों, व्यापारियों,मजदूरों, स्कूली बच्चों एवं अन्य आम आदमी को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments