किसान संघ ने दिल्ली में गर्जना रैली को लेकर कमर कसी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय किसान संघ के प्रान्त महामंत्री डॉ. साँवरमल सोलेट ने कहा है कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि को लाभदायक बनाने के लिए केन्द्र सरकार को महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। यह बात डॉ. सोलेट ने आज प्रदेश कार्यालय में किसान संघ के जिला कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कही। डॉ. सोलेट ने कहा कि लाभकारी मूल्य लागू होने पर 30 रुपए किलो गेहूं की कीमत मिलने से ही किसान का परिवार चल सकेगा। 1970 में ढाई गेहूं की बोरी में एक तौला सोना मिलता था। लेकिन वर्तमान में सोने की कीमत 50  हजार रुपए पार कर गई है।  किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। 

किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए 19 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर गर्जना रैली का आयोजन किया गया है।  संभाग प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष शैतान सिंह शैरावत ने कहा कि  दिल्ली में आयोजित गर्जना रैली में मुख्य मांग कृषि सामानों पर जीएसटी समाप्त किया जाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढाई जानी चाहिए।  

इस दौरान जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, जिला सहकारिता प्रमुख बजरंग लाल शर्मा, बस्सी तहसील अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, राजस्व प्रमुख गोपाल लाल शर्मा, संरक्षक धन सिंह मीणा, प्रदेश कार्यलय प्रमुख करण सिंह, चौमूं तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह नाथवत, संभाग विपणन लोकेश आदि लोग मौजूद रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments