पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुरलीधर गोठवाल की 14वीं पुण्यतिथि का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज स्वर्गीय मुरलीधर गोठवाल पूर्व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी की 14वीं पुण्यतिथि का आयोजन नगरपालिका प्रांगण में रखा गया। उक्त कार्यक्रम में पुष्पांजलि एवं रामधुनी का आयोजन दिवंगत आत्मा की शांति हेतु रखी गई। 

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राजकुमार शर्मा ने स्वर्गीय मुरलीधर गोठवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राजनीति के सच्चे सिपाही की तरह जीवन में सदैव आमजन हेतु तत्पर रहने वाला योद्धा बताया। उनकी कार्यकारिणी में नगर महामंत्री रहते हुए मुझे उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला। 

इस कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन सैनी, शैलेंद्र चौधरी, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव महेंद्र लांबा, पार्षद उत्तम गोठवाल, आमिर खान, कन्हैयालाल थावरिया, महेश नायक, महेश मीणा, पार्षद प्रतिनिधि प्रहलाद गुलिया, राकेश कुमावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी संजय योगी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शब्दों के माध्यम से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश यादव, बंशीधर सैनी, कुंदन सिंह शेखावत सहित अनेकों लोग मौजूद रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments