जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
हनुमानगढ़ / जयपुर (संस्कार सृजन) एनटीटी संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव विष्णु शर्मा ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर रूक्मणी रियार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है | ज्ञापन में एनटीटी भर्ती परीक्षा 2018 की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और भर्ती जल्द पूरी करवाने की मांग की है |
ज्ञापन में बताया कि एनटीटी भर्ती 2018 में महिला बाल विकास विभाग ने भर्ती नियमों की अनदेखी करते हुए निजी कॉलेज गीता बजाज मोती डूंगरी जयपुर के 53 अभ्यर्थियों को गलत तरीके से जॉइनिंग दे दी गई जो कि उक्त कॉलेज एनसीटीई से एनटीटी है ही नहीं जो कि प्राइमरी कोर्स है जो कि एनटीटी के समकक्ष भी नहीं है | गीता बजाज कॉलेज के 53 अभ्यर्थियों को आधार बनाकर अन्य राज्य के अपात्र अभ्यर्थी भर्ती में प्रवेश कर रहे हैं | महिला बाल विकास विभाग की इस गलती के कारण राजस्थान के पात्र एनटीटी अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं | इसलिए गीता बजाज के अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जाए या फिर उनके लिए अलग से अतिरिक्त पद सृजित करे |
एनटीटी कोर्स 2011 में बंद होने के कारण नई भर्ती आने की संभावना नहीं है, राज्य में टीएसपी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है 200 के आसपास रिक्त पद है | अतः इन सीटों को नॉन टीएसपी से भरा जाए | यह 2012 से अधिक चली आ रही है कोर्स बंद होने के कारण आगे भविष्य में एनटीटी अभ्यर्थी टीएसपी में नहीं मिलेंगे नॉन टीएसपी में सीटों को भरने से राज्य के बेरोजगारों अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकेगा |
एनटीटी भर्ती परीक्षा 2018 में राज्य के लगभग 1350 अभ्यर्थी शेष थे 24000 से अधिक आवेदन आए एनटीटी भर्ती 2018 में 839 को नियुक्ति दी जा चुकी है | शेष अभ्यर्थियों को सत्यापित जांच एक साथ ही करवा ली जाए जिससे विभाग को दस्तावेज सत्यापन है तो बार-बार सूची जारी नहीं करनी पड़े जिससे भर्ती समय पर पूरी हो सके |
एनटीटी भर्ती 2012 में लगे हुए शिक्षकों एनटीटी भर्ती 2018 में पुनः शामिल होने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण वह कोर्ट में चले गए | महिला बाल विकास विभाग कोर्ट में अच्छे से उक्त मामले की पैरवी करे और उनकी याचिका खारिज करवाएं जिसके कारण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सके |
महिला बाल विकास विभाग ने दस्तावेज जांच हेतु तीसरी सूची दिनांक 15 दिसंबर 2021 को जारी की गई जिसमें नॉन टीएसपी की 309 सीटें थी लेकिन विभाग ने 207 पर ही सूची जारी की गई जिसमें 102 सीटों को जोड़कर संशोधित सूची जारी करवाने की कृपा करें |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments