विराट बजरंग दल ने किया गौ सेवकों का सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विराट बजरंग दल के तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला में गौ सेवक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विराट बजरंग दल की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला देवी शर्मा ने गौ माता की वंदना के साथ उपस्थित अतिथिगणों द्वारा द्वीप प्रज्वलन करके किया।


समारोह में संस्थाओं और गौ सेवकों को जय श्री राम के दुपट्टे, मोमेंटो और माला भेंट कर सम्मान किया गया। गौसेवक गौ माता के भोजन व पानी का इंतजाम कराते हैं। सड़क पर बीमार गायों की देखभाल करते हैं | 

समारोह के मुख्य वक्ता भाजपा नेता श्याम शर्मा ने कहा कि गौ माता की सेवा परमात्मा की सेवा के समान है। हमारी प्राचीन परंपरा के अनुसार घर- घर में गाय हुआ करती थी, जिससे परिवार का वातावरण सौहार्दपूर्ण रहता था। 

विराट बजरंग दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत रामफूल दासजी महाराज ने कहा कि गौ माता के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। गाय ही एकमात्र ऐसा जीव है जिसकी गोबर-गोमूत्र दोनों ही पवित्र माने गए हैं। भाजपा युवा नेता शंकर गोरा ने कहा की वर्तमान समय में गौवंश को बचाने में सब लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।

विराट बजरंग दल महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा त्रिपाठी ने कहा की हमारा संगठन गौ सेवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है एवं हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है। इस तरह निस्वार्थ भाव से गौ माता की सेवा करने वाले युवाओं का हमें सम्मान करके हौसला बढ़ाना चाहिए। 

मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रचारक मुकेश शर्मा मानपुरा ने कहा की गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ! इसलिए सभी को गौ माता की सेवा करनी चाहिए।  

इस मौके पर बजरंग सेना के राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गोदारा, जोधपुर जिला अध्यक्ष अशोक रानेजा,राजेश गोरा, समीर चौधरी, गौ रक्षा दल चौमूं टीम के कन्हैया लाल जादम, श्याम, पुष्पेंद्र,रवि जादम,राकेश जादम,भूपेंद्र शर्मा ,अजय यादव,भानु राजपूत,अंशु मीणा, डॉ.आर एल मीणा, डॉ.सुनील सैनी,कानाराम योगी , संजय नायक अमन योगी, विष्णु राजपूत,रोहित सैनी, अनीश सैनी,योगेश सैनी,रोहित सैनी ,अजय सैनी,काना कटारिया ,सोनू चंदोलिया ,सुभाष चंदोलिया,रविद्र शर्मा ,दुष्यंत शर्मा,सन्तोष कुमार, कमलेश, सोनू चान्दोलिया, सुनिल जादम सहित सैकड़ों गौ सेवक मौजूद रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments