जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतननगर (संस्कार सृजन) जैन साधिका अमृतप्रज्ञा ने अपनी वाणी के माध्यम से ज्ञान, भक्ति व अहिंसा का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि जीवन में सरलता, सात्विकता के साथ अपने दायित्व का वहन करते हुए अपने प्रभु का स्मरण करना चाहिए। रतननगर पिंजरापोल समिति की ओर से आयोजित गोपाष्टमी पर्व पर हुये कार्यक्रम में जैन साधिका अमृतप्रज्ञा ने अपने आशीर्वचन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण व भगवान महावीर ने अपने संदेश में धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, क्षमा पर सबसे अधिक जोर दिया। उनका जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। मर्यादा, त्याग और संयम, प्रेम और करुणा, शील और सदाचार ही उनके जीवन का सार था। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति की रक्षक वेद लक्ष्णा गौमाता की सेवा व संरक्षण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।
गोपाष्टमी पर्व पर कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित रतननगर पिंजरापोल में रतननगर पिंजरापोल समिति की ओर से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। गोपाष्टमी पर्व को लेकर पिंजरापोल समिति की ओर से दिनभर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सनातनी बंधूओं की ओर से सुबह सवा छ बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें कई महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। सुबह 11.15 बजे आचार्य हनुमानप्रसाद शर्मा के सानिध्य में व पंडित दीपक शर्मा आदि विद्वान पंडितों की ओर से मंत्रोच्चारण के साथ जनकल्याणार्थ गोपुष्टि यज्ञ हुआ | जिसमें गोभक्तों सहित यजमान महावीरप्रसाद झिखनाडिया, नरेंद्र चतुर्वेदी, श्यामलाल चुलेट, विजय गोठवाल, ओमप्रकाश राजपुरोहित आदि ने सपत्निक यज्ञ में आहुति दी। आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत लेकर कस्बे में सुख समृद्धि की कामना की।
शाम को सवा सात बजे दीपक जलाकर रोशनी कर दीपदान किया गया। इसके बाद रात्रि को हनुमान चालीसा पाठ कर आयोजन संपन्न किया गया। इस दौरान पिंजरापोल समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा कस्बे के गणमान्यजन आदि मौजूद रहे। तथा रात को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - शंकर कटारिया
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069






.jpg)
0 Comments