यातायात पुलिस जयपुर ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु चलाया जन जागरूकता अभियान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाकर हर वर्ग तक संदेश पहुचाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी कड़ी में आज थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट रायसल के समन्वय से आर. के. पब्लिक स्कूल सांगानेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर तथा आर. सी. डूकिया इन्टरनेशनल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सूरज नगर, सांगानेर, जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।

उक्त कार्यक्रमों में यातायात शिक्षा टीम के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण एवं उपस्थित आमजन को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई व यातायात रोड साईन से संबंधित पम्पलेट पोस्टर का वितरण किया गया। विद्यालय के छात्र / छात्राओं तथा अध्यापकगण को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलायी गई। धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गये।

रिपोर्ट - सुनील जैन

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments