SSC ने निकाली कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती:10वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जीडी के तहत 24 हजार 369 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

शैक्षणिक योग्यता :- 

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा :-

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी :-

NCB में सिपाही के पद के लिए - लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 में हुए महत्वपूर्ण बदलाव :-

SSC कांस्टेबल जीडी भर्ती के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में इस बार सवालों की संख्या घटाकर 80 कर दी गई है। जबकि इससे पहले CBT में कुल 100 सवाल पूछे जाते थे।

- जीडी कांस्टेबल परीक्षा में इस बार हर सवाल 2 नंबर का होगा। जबकि इससे पहले हर सवाल 1 नंबर का होता था। ऐसे में इस बार 160 नंबर के 80 सवाल पूछे जाएंगे।

- परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 40 नंबर के 20 सवाल, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के 20 सवाल, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से 40 नंबर के 20 सवाल और इंग्लिश-हिंदी से 40 नंबर के 20 सवाल पूछे जाएंगे।

- SSC कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा पहले 90 मिनट की होती थी। लेकिन इस बार अभ्यर्थियों को 60 मिनट का ही वक्त दिया जाएगा।

-जीडी भर्ती परीक्षा में गलत जवाब देने पर 0.50 नंबर काटा जाएगा। जबकि इससे पहले गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर ही काटा जाता था।

वैकेंसी डिटेल्स :-

बीएसएफ: 10497

- सीआईएसएफ: 100

- सीआरपीएफ: 8911

- एसएसबी: 1284

- आईटीबीपी: 1613

- एआर: 1697

- एसएसएफ:103

- फोर्स 164

फीस :-
भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से फीस नहीं ली जाएगी।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments