शान ए राजस्थान सम्मान से सम्मानित हुए भवानीमंडी के साहित्यकार डॉ. राजेश पुरोहित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भवानीमंडी (संस्कार सृजन) देश के सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार भवानीमंडी निवासी डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान कोटा द्वारा शान ए राजस्थान सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. पुरोहित ने बताया कि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के 79 वें जन्मदिवस पर कोटा के राजकीय मण्डल पुस्तकालय के सभागार में कल दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | 

जिसमें मुख्य अतिथि नरेश गोयल पैंतरा, उपसभापति नगर परिषद बारां, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र नेह, विशिष्ट अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका रहे। मंचासीन अतिथियों के साथ ही कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन, कर्मयोगी रावण सरकार, आयोजक अलका जैन, दुलारी संयोजक हरिचरन अहवाल, अध्यक्ष राजेंद्र पंवार, महामंत्री लोकेश मृदुल के कर कमलों से शान ए राजस्थान सम्मान से अंग वस्त्र मणिमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में हाड़ौती व अन्य राज्यों से पधारे 79 प्रबुद्ध साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी से जुड़े कवि भेरूलाल नागर नखराला व बलराम निगम राकेश नैय्यर को भी यह सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. राजेश पुरोहित को इस उपलब्धि के लिए अनेक साहित्यिक संस्थानों के पदाधिकारियों रचनाकारों ने बधाइयां प्रेषित की है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments