नेहरू युवा केन्द्र का जिला युवा उत्सव सम्पन्न

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) नेहरू युवा केन्द्र जयपुर के द्वारा बियानी कॉलेज विद्याधर नगर जयपुर में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। नेहरू युवा केन्द्र जयपुर के उपनिदेशक महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिला युवा उत्सव का उद्घाटन राज्य सभा सांसद रामकुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर वर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं निखारने के लिए अच्छा प्रयास कर रहा है। जिले के नौजवानों को ऐसे कार्यक्रमों में देश की संस्कृति को समझने और देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती हैं।

सिसोदिया ने बताया कि इस युवा उत्सव में युवाओं में राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता का संदेश देने के मकसद से 06 प्रतियोगिताएँ क्रमशः चित्रकला, कविता लेेखन, मोबाईल फोटोग्राफी,भाषण प्रतियोगिता युवा संवाद-India@2047 एवं  जिला समूह सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जयपुर जिले के समस्त ब्लॉको से चयनित युवाओं ने भाग लिया। 

युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को देशभक्ति की भावना और स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को फिर से जगाने के लिए एवं 2047 का भारत कैसा होगा इस अवसर पर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस युवा संवाद कार्यक्रम के प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार शर्मा, अंतरार्ष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री प्राची गुर्जर, ग्राम चेतना केंद्र की समन्वयक एवं लेखिका ममता वर्मा, पूर्व उपनिदेशक महेश कुमार शर्मा थे। रामदयाल सेन नेशनल यूथ अवार्डी एवं पवन कुमार बुनकर सरपंच गोविन्दपुरा रिसोर्स पर्सन ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनिता शर्मा, द्वितीय स्थान केशुला चौधरी, तृतीय स्थान ओमप्रकाश मीणा, चित्रकला में प्रथम स्थान दीपांषी गहलोत द्वितीय स्थान मेघा चौधरी, तृतीय स्थान अपर्णा शर्मा, युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेघा शर्मा, द्वितीय स्थान जयती शर्मा, तृतीय स्थान कुलदीप वर्मा, चतुर्थ स्थान ललित कुमार, मोबाईल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, द्वितीय स्थान राजेन्द्र कुमार प्रजापत, तृतीय स्थान सुन्दर लाल वर्मा, कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  शोहेल खान, द्वितीय स्थान जयती शर्मा, तृतीय स्थान रवि तलवाडिया ने प्राप्त किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने युवा उत्सव कार्यक्रम की सराहना की तथा सभी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व उप निदेशक महेश कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य मुहम्मद शकिल, बाबुलाल वर्मा, शिवराज जांजूदा लोकेश बुनकर व उपसमिति एवं निर्णायक समितियों का सराहनीय सहयोग रहा।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments