निम्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) स्तन कैंसर पर जीत संभव है, इससे घबराना नहीं है। यदि जल्दी पता लगा लिया जाए तो स्तन कैंसर का पूरा इलाज हो सकता है। जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी इन्हीं संदेशों के साथ रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 'पिंक रन' में दौड़ते नजर आए। मौका था निम्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत का। इस मौके पर आयोजित योग कार्यक्रम में जहां योगासनों के माध्यम से स्टूडेंट्स को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया वहीं, राजेश्वरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा स्तन कैंसर रोग के संभावित कारण, उपचार आदि से जुड़ी अहम जानकारी साझा की गई। 


गौरतलब है कि निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं चासंलर प्रो. (डॉ.) बलवीर सिंह तोमर की पहल पर विवि द्वारा राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर की ओर से आगामी 16 अक्टूबर को जयपुर में पिंक पॉवर रन का भी आयोजन किया जाएगा।

तंबाकू और खराब जीवनशैली से बचें :-

इस मौके पर निम्स यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिन्स के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि स्तन कैंसर पहले अमेरिका और यूरोप महाद्वीप में रहने वाली महिलाओं को अधिक होता था, लेकिन अब इसके मामले भारत सहित एशिया में तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार विश्व में स्तन कैंसर के प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख नए मामले देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर के सटीक कारणों का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है, लेकिन खराब जीवन शैली, मोटापा, असंतुलित आहार, तंबाकू और शराब का सेवन, देरी से गर्भधारण, रेडिएशन आदि ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं महिला द्वारा या किसी विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा नियमित अंतराल में स्तनों की जांच करानी चाहिए। ताकि समय रहने लक्षण पहचाने जा सकें और उपचार किया जा सके। यदि स्तन कैंसर का पता शुरुआती चरण में ही लगा लिया जाता है तो इसका पूरा उपचार किया जा सकता है और महिला स्वस्थ जीवन जी सकती है। इस मौके पर निम्स वाइस चेयरपर्सन, कुलपति सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

योग के लिए जुटे 500 से अधिक विद्यार्थी :-

शेखर योगपीठ के योगाचार्य चंद्रशेखर सिंह ने निम्स विवि के नर्सिंग ग्राउंड में आयोजित योग कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, त्रिकोणासन सहित विभिन्न योगासनों को करने का तरीका सीखा और स्वस्थ रहने का प्रण लिया। सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से स्वस्थ तन-मन के साथ-साथ आनंद और स्फूर्ति भी प्राप्त होती है। योग के माध्यम से स्तन कैंसर सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विवि परिसर में 1.5 किलोमीटर लंबी पिंक रन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments