पालिकाध्यक्ष निकीता गुर्जर ने किया भंडारे का शुभारम्भ

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार सृजन) जिले में छोटी काशी के नाम से पहचाने जाने वाले जिले के सबसे छोटे कस्बे धार्मिक नगरी रतननगर में आज त्रिवेणी देवी शिवभगवान कुकरा सोनी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से सालासर पदयात्रियों के लिये लगाये गये 5 दिवसीय निशुल्क भंडारे का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष निकीता गुर्जर ने फीता काटकर किया। भंडारे में सालासर पदयात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, ठंडा जल, जूस, स्नान के लिए गर्म पानी के अलावा प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहेगी। 

आयोजक भामाशाहों ने शिक्षाविद् मुरारीलाल महर्षि, मनोनीत पार्षद किरोड़ीमल मीणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरखाराम जाट, उपाध्यक्ष निर्मल सेन, योगाचार्य शंकरलाल सैनी, सुभाष मायल, देवेंद्र गुर्जर, मकसूद खान, बाली सिंह, लोकेश जांगिड़, शंकर कड़ेल, बीरेन्द्र सिंह बर्मा आदि को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि रतननगर दानवीरों व भामाशाहों की नगरी रही है। जहां पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हर कोई तत्पर रहता है। 

उल्लेखनीय है कि रतननगर में भी सालासर मेले के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों व भामाशाहों द्वारा इस तरह के भंडारे लगाये जाकर पुण्य का कार्य किया जाता है। उन्होंने आयोजक कुकरा सोनी परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में अपने पुरूषार्थ से अर्जित धन को लगाने से उन्हें चार गुना पुण्य मिलता है। आयोजक विश्वनाथ, अमरचन्द , नोरतन, राजकुमार कुकरा सोनी परिवार ने आभार जताया। इस मौके पर प्रमोद सोनी, सुरेन्द्र सोनी, महावीर सोनी, देवीदत सोनी, श्योराम सोनी, महेन्द्र शर्मा, अमित ढण्ढ आदि मौजूद रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments