नेशनल सिनेमा डे:सिर्फ 75 रुपए में देख सकते हैं मूवी

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सिने प्रेमियों के लिए पहला मौका होगा जब वे ‘नेशनल सिनेमा डे’ पर 75 रुपए में फिल्म देखेंगे। फर्स्ट डे फर्स्ट शो 75 रुपए में देखने का सुनहरा अवसर 23 सितंबर को मिलेगा। शुक्रवार के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग मल्टी प्लेक्स चेन ने शुरू कर दी है। रोचक यह कि आइनॉक्स में 90% एडवांस बुकिंग में दर्शकों की पहली पसंद ‘ब्रह्मस्त्र’ दिखाई जा रही है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी का कहना है, किसी भी मल्टीप्लेक्स के लिए 75 में फिल्म दिखाना अनिवार्य नहीं है। यह वैकल्पिक है।

मल्टीप्लेक्स चेन इस कीमत पर फिल्म दिखाना चाहते हैं, वे जरूर दिखाएं। आइनॉक्स सभी सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न पर स्पेशल ऑफर देगा। दर्शक एक बार स्मॉल, मीडिया या टब साइज पॉपकॉर्न खरीदने पर दोबारा से 75 रु. में रिफिल करवा सकेंगे।

आइनॉक्स इंडिया के एवीपी मार्केटिंग पुनीत गुप्ता कहते हैं, आइनॉक्स के जयपुर में 8 मल्टीप्लेक्स हैं। रिक्लाइनर सीटें छोड़कर अन्य सभी सीटों की टिकटें उपलब्ध रहेंगी। शुक्रवार को रिक्लाइनर सीटों पर फिल्म देखने को इच्छुक दर्शकों को टिकटें अपने ऑरिजनल प्राइस में ही मिलेंगी। मिराज के एंटरटेंमेंट पैराडाइज में रिक्लाइनर सीटों को 75 रु. में शमिल नहीं किया। अन्य सीटों पर बुकिंग उपलब्ध रहेगा। 3 ऑडिटोरियम में 15 शो दिखाएंगे। जयपुर में सिनेपॉलिस के 2 मल्टीप्लेक्स है।

डब्ल्यू टीपी सिनेपॉलिस के 4 ऑडिटोरियम में 16 और ट्राईटन के 4 ऑडिटोरियम में 16 शो दिखाएंगे। सिंगल स्क्रीन राज मंदिर ने 1132 सीटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोल दी है। यहां 5 शो चलाएंगे। सिंगल स्क्रीन कोहीनूर में दो शो ब्रह्मास्त्र और बाकी दो शो ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्‍ट’ और धोखा: राउंड द कॉर्नर दिखाई जाएगी। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल का कहना है कि इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर की तरह होगा। कोविड के बाद थियेटर तक आने से बच रहे लोगों का झुकाव थियेटर्स की ओर बढ़ेगा। वो दर्शक, जो ओटीटी पर फिल्मों के आने का इंतजार करते हैं, ऐसे प्रयासों से दोबारा से सिनेमाघरों तक आ सकेंगे।

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments