अंबेडकर विकास समिति के कताई बुनाई उत्पत्ति केंद्र में हुआ कतिन बुनकरों का सम्मेलन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) अंबेडकर विकास समिति हाथनौदा के कताई बुनाई उत्पत्ति केंद्र में कतिन - बुनकर सम्मेलन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महात्मा गाँधी और बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर सूत की माला पहनकर और समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की |

सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी रहे | सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खादी को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, गांधीजी का सपना था कि सभी देशवासी स्वदेशी को अपनाएं | अतिथियों ने सम्मलेन में 80 कतिनों को प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट की | 


कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मोहनलाल ने की | विशिष्ट अतिथि बलाई समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र घसिया, श्रीनाथ खादी ग्रामोद्योग संस्था के मंत्री नवल किशोर वर्मा, संकल्प खादी ग्रामोद्योग संस्था अध्यक्ष डॉ. संगीता वर्मा, मंत्री सोहन लाल बुनकर, ग्रामीण खादी सेवा संस्थान मंत्री सुश्री कविता वर्मा, सरल खादी ग्रामोद्योग संस्था मंत्री डीपी श्रीवास्तव, गायत्री खादी ग्रामोद्योग संस्था मंत्री श्रीमती गायत्री कोली रहे |

विकास समिति मंत्री रामजी लाल वर्मा ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 1991 से संस्था रजिस्टर्ड है | 2007 से खादी आयोग से जुड़ी हुई संस्था है | खादी संस्था द्वारा वर्तमान में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार कतिनों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | जल्द ही बाकी बचे कतिन और बुनकरों को भी प्रशिक्षण करवाया जायेगा | प्रशिक्षण कार्य खादी बोर्ड के माध्यम से करवाया जा रहा है| कार्यक्रम में खादी संस्था के कोषाध्यक्ष गंगाराम वर्मा, कार्यालय मंत्री सुशील वर्मा,कार्यकर्त्ता रामवतार बुनकर, अनीता वर्मा, अजय कुमार वर्मा,विजय कुमार वर्मा , धर्म प्रकाश श्रीवास्तव सहित कतिन - बुनकर मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments