शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा कार्यकारिणी के चुनाव हुए सम्पन्न:सुरेश गुप्ता सभाध्यक्ष,हनुमान छठी बार बने अध्यक्ष

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक ऊन्नति परक शिक्षण प्रकिया विषय पर संगोष्ठी , शिक्षक समस्या समाधान शिविर व वार्षिक चुनाव महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड नंबर 6 बंधे के पास सामोद रोड़ चौमूं में निर्वाचन अधिकारी अमित योगी व पर्यवेक्षक गोविन्द बराला के निर्देशन में सम्पन्न कराए गए | 

चुनावों में उपशाखा के सभाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, उप सभाध्यक्ष अंबा लाल शर्मा, अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन यादव, उपाध्यक्ष (महिला) अनीता बागोरिया , (माध्यमिक) बुद्धि प्रकाश वर्मा, (संस्कृत) मुकेश कुमार गौड़, मंत्री अनिल मीणा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र निर्वाण, महिला मंत्री बिंदू शर्मा, संगठन मंत्री सुल्तान सिंह, डॉ कल्याण सहाय जाट, प्रवक्ता हरदेव राइका, संयुक्त मंत्री हँसराज कुमावत, हनुमान देवंदा, प्रतिनिधि (प्रधानाचार्य) प्रकाश मानावत, प्रधानाध्यापक अशोक मीणा, संस्कृत शिक्षा राकेश खटीक, शारीरिक शिक्षा विक्रम मीणा, व्याख्याता सुभाष चंद्र बुनकर, पुस्तकालयाध्यक्ष मुक्ति लाल सौकरिया,महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विजय बुनकर,सामान्य शिक्षा विजय कुमार आदि चुने गए |

निर्वाचन अधिकारी अमित योगी व पर्यवेक्षक गोविन्द बराला ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश हाटवाल ने इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में शिक्षा में नवाचारों पर बल दिया साथ ही सरकार से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने की माँग की गयी |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " गौ रक्षकों को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments