राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग का संपूर्ण कार्यों का किया बहिष्कार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जालसू / जयपुर (संस्कार सृजन) आज जालसू पंचायत समिति में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा के आदेशानुसार सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के संविधान की शपथ लेते हुए वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन के अगले चरण के रूप में आज से संगठन के आगामी निर्देशों तक राजकीय कार्यों में पूर्णत: असहयोग करते हुए प्रदत्त दायित्वों का किसी प्रकार का निर्वहन नहीं करेंगे। जन्म मृत्यु पंजीयन से लेकर भुगतान आदि तक का कोई भी कार्य निष्पादित नहीं करेंगे। 

सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी कलम और रिकॉर्ड की चाबी ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम जाट को सुपुर्द किया और इन सभी ने कहा कि इन्हें तब तक वापस प्राप्त नहीं करेंगे, जब तक प्रदेश नेतृत्व के आगामी निर्देश प्राप्त नहीं होते हैं। सभी ने शपथ एवं संकल्प पत्र भरकर जालसू उपशाखा ब्लॉक मंत्री सुमन वर्मा को सुपुर्द किया। सरकार व शासन द्वारा लिखित समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। जिला प्रतिनिधि डी.पी. यादव ने कहा कि हमारी मुख्य मांग वीडिओ की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 करना, वीडिओ के पदोन्नति पद सहायक विकास अधिकारी के समाप्त किए गए 106 पदों को पुनः सृजित करना, अन्य जिलों में पद स्थापित ग्राम विकास अधिकारियों को गृह जिले में पद स्थापित करने की मुख्यमंत्री तथा मंत्री से अनुमोदित पत्रावली की पालना में पॉलिसी जारी करना, विगत 9 वर्षों से ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त चार्ज पर किए जा रहे  | अतिरिक्त प्रभार भत्ते में कटौती के किए गए आदेश को प्रत्याहारित करना सहित सलंग्न मांग पत्र तथा समझौता पर सकारात्मक आदेश जारी करने का आदेश जारी करना है। 

इस दौरान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम जाट, मंत्री सुमन वर्मा, जिला प्रतिनिधि डी.पी. यादव, मूलचंद सैनी, राकेश जैन, संजय शर्मा, रमेश चंद गुर्जर, जितेंद्र बंजारा, राजकुमार सिंह, मालीराम यादव, बलवीर सिंह, पदम सक्सेना, रमेश मेहता, मनीष गौतम, साधुराम जाट, रमेश शर्मा, रामस्वरूप कुमावत, सतीश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004



Post a Comment

0 Comments