जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतनगढ़ / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थानी फिल्म बावळती की अभिनेत्री सरोज ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को राखी बांधी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी राजस्थानी फिल्म बावळती में अतिथि कलाकार के रूप में भूमिका अदा की है। फिल्म बावळती 26 अगस्त से सुजानगढ़ के मूनलाइट सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है। इस मौके पर अभिनेत्री सरोज के साथ अभिनेता राजकुमार नायक भी उपस्थित थे।
चन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बावळती को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र मिला हुआ है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि फिल्म बावळती में गीतिका डीगवाल, राज कुमार नायक, चन्द्र कांता चंद्रेश, पवन तोदी, सरोज बरोड़, हरि हरनी, सुशील जोशी, बीरबल नोखवाल, आरती बरोड़, बाबूलाल तुनगरिया, वासुदेव सिहाग, आशुतोष उपाध्याय, मंगल भारती, मोहम्मद जावेद, बाल कलाकार अनुष्का पूनिया ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनेता अफजल हसन गौरी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा सहित कई जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों आदि ने भी अथिति कलाकार के रूप में अभिनय किया है।
उन्होंने बताया कि इस सरकार के गठन के बाद आज तक 17 फिल्मों में से सिर्फ 6 फिल्मों को ही अनुदान दिया है। फिल्म बावळती साहित 11 फिल्मों को एक रुपया भी अनुदान नहीं मिला है। शेखावत द्वारा सरकार से फिल्म का पुनः प्रीव्यू करवाकर अनुदान राशि जारी करने की मांग की जा चुकी है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की घोषणा के अनुसार अनुदान प्राप्त करने हेतु संघर्ष लगातार जारी रहेगा। साथ ही फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जावेगी। चन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन की यह दूसरी फिल्म है जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इससे पहले वर्ष 2017 में फिल्म आपां नै तो बेटी बचानी है प्रदर्शित हो चुकी है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments