तिरंगा फहरा कर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

देहरादून (संस्कार सृजन) त्योहारों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है वो खास तब बन जाते हैं जब इन त्योहारों को देशभक्ति से जोड़ा जाता हैं। तीस सालों से पर्यावरण की अलख जगाये वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने रक्षाबंधन का त्योहार कुछ इस कदर मनाया कि रक्षाबंधन नही बल्कि आजादी के जश्न मना रहे हो। सबसे पहले उन्होंने नवादा मोखमपुरा में अपनी बहिन कुंती देवी के यहां पहुचकर हर घर तिरंगा की रैली निकाली और रक्षाबंधन के बदले बहिन को दक्षिणा में पुलम, कागजी नीबू तथा तिरंगा झंडा उपहार में दिया जिसे घर के छत पर बादा गया।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा आज हम जो स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं वो आजादी के उन वीर योद्धाओं के वजन जिन्होंने देश आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था हमें अपने बार त्योहारों पर उन्हें भी याद करना चाहिए। जिस प्रकार बहिने अपने भाई के कलाई में रक्षासूत्र बादकर दीर्घायु की कामना करतें हैं उसी प्रकार भाई भी हर पल दुःख सुख में अपनी बहिन के हिफाजत का संकल्प लेता हैं हमारा फर्ज हैं अपने आनेवाली पीढ़ी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए एक एक पौधा जरूर लगाएं। 

कुंती देवी कहती हैं रक्षाबंधन भाई बहिन का वो अनमोल रिश्ता है जो त्याग समर्पण की शिक्षा देती हैं आज मेरे भाई डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुझे वो देश का स्वाभिमान तिरंगा झंडा रक्षाबंधन पर अनमोल उपहार दिया जिसे में जीवन भर भूल नही पाऊंगा। मैं एक फौजी की पत्नी हूं तिरंगा हमारे लिये क्या है इसे में भलीभांति जानती हूँ देश का स्वाभिमान ही हमारा स्वाभिमान हैं कार्यक्रम में किशन सिंह ठाकुर, तन्नू, दिनेश, पूरन आदि रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments