जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) माली समाज विकास समिति के तत्वाधान में समाज अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी एवं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के सानिध्य में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया |
जन आक्रोश रैली माली समाज सभा भवन से शुरू हुई | रैली में समाज बंधु नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे | युवाओं ने नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया | एसडीएम सीमा खेतान को 3 ज्ञापन सौंपे |
पहले ज्ञापन में बताया कि हाल ही में माली समाज के पथ प्रदर्शक, दलित और पिछड़ों के मसीहा सर्व समाज हितेषी महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के व्यक्तिगत दांपत्य जीवन पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सार्वजनिक मंच से हंसते हुए हास्य व्यंग करते हुए गलत टिप्पणी की जिसकी माली समाज निंदा करता है |
राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अति शीघ्र पद मुक्त कर एवं माली समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे |
दूसरा ज्ञापन राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम दिया गया जिसमें अलवर जिले के गांव रामबास में किसान चिरंजी लाल सैनी को बदमाशों ने हथियारों से हत्या कर दी गई | इस निर्मम हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री से मांग की गई की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मौत की सजा दिलाएं एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए कि सहायता दिलाई जावे और पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए |
तीसरा ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम दिया गया जिसमें मांग की गई कि ओबीसी के 21 प्रतिशत कोटे में से 12.50 प्रतिशत कोटा भूतपूर्व सैनिकों को दिया जाने लगा जो कि पूर्व सरकार वसुंधरा राजे के कार्यकाल में ओबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ करके अधिनियम 2018 की अधिसूचना में नियम संख्या 2उप नियम 2-3 में संशोधन करके भविष्य के युवा युवाओं को नौकरी से वंचित कर दिया गया | 2018 के बाद अब तक की गई भर्तियों में ओबीसी युवा वर्ग को ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना युवाओं के लिए अन्याय है | इसीलिए राज्य सरकार से मांग करते हैं कि ओबीसी युवाओं के हित में इस अधिनियम 2018 की अधिसूचना में नियम संख्या 2 व नियम 2-3 में संशोधन कर ओबीसी युवाओं को नौकरी का मार्ग दुरुस्त करें तथा 2018 से अब तक की गई भर्तियों में जो ओबीसी युवा वर्ग की हानि हुई है उसकी भरपाई करने के लिए सरकार एक अलग से इन भर्तियों में और विशेष पद क्रिएट करके इनको क्षतिपूर्ति का लाभ दिलाया जाए |
इस अवसर पर आल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजमल ठेकेदार, राधेश्याम तंवर, घीसा लाल तंवर, सायर सिंह तंवर, कन्हैया लाल पापटवान, कैलाश सैनी, प्रह्लाद सहाय अधोप्या, हीरालाल पांच्या, राजकुमार ईटावा, हीरालाल जादम, मोहनलाल बागड़ी, मोहरी लाल चांदोलिया, सूरजमल करवा, सूरजमल बागड़ी, रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया, राजेंद्र सैनी, भंवर लाल बागड़ी , मदन लाल कटारिया, गिरधारी लाल, राजकुमार काकरवाल, मोहनलाल तंवर, सुवालाल, कानाराम सैनी, गोविंद नारायण सैनी, गणेश नारायण बैदाडिया, कैलाश चांदोलिया, गजानंद तंवर, हरिनारायण बागड़ी, हिमांशु चंदेल, दिनेश पांच्या, रामकिशोर तंवर, गोपाल जादम, राकेश बागड़ी सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004









0 Comments