जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
अजमेर (संस्कार सृजन) अजमेर के युवा कलाकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगा एंथम के लिए एशिया स्टार आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है | योग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर के डॉ. आलाप देवड़ा ने यह पहल की है । आलाप ने एक योगा एन्थम लिखा और फ्यूज़न म्युज़िक तैयार किया । आलाप देवड़ा फ्यूज़न म्युज़िक में पी.एच.डी. हैं और बतौर संगीतकार फ्यूजन में विशेष पहचान रखते है ।
डॉ. आलाप ने देश विदेश के योग गुरुओं से सोशल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सम्पर्क किया व सभी को एक साथ वर्चुअली एक मंच पर आने के लिए प्रेरित किया । आलाप ने बताया कि सोशल मिडिया के द्वारा आलाप ने देश – विदेश के योगा एक्सपर्ट से सम्पर्क किया और अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया जिसे सभी लोगों ने पसंद किया । 40 देशों से आलाप के पास इस प्रोजेक्ट के लिए रिक्वेस्ट आयी जिनमें से 20 देशों के योगा वीडयो को चयन किया गया और योगा एंथम में शामिल किया गया ।
इस योगा एंथम में भारत, यू.के., यू.एस., आस्ट्रिया, जर्मनी, लॉस- एंजेलस केलिफोर्निया, ब्राज़ील, इंडोनेशिया,रशिया, बर्लिन, चेकिया (यूरोप), मलावी (अफ्रीका), युक्रेन, बेलारूस, नॉर्थ कैलोलीना जैसे 20 से अधिक देशों के योग गुरुओं के योगासन करते हुए वीडियो को शामिल किया गया है । आलाप एक मल्टीइंस्ट्रूमेंटिस्ट होने के साथ बेहतरीन संगीतकार भी हैं । आलाप ने इस गीत में एक नए वाद्य का वादन भी किया है, जिसे उनके पिता डी. सी. देवड़ा ने बनाया है जिसे उन्होंने नाम योगीतारा दिया है ।
यू-ट्यूब पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और देश- विदेश में इस को देखा जा रहा है । संगीत और योगा के इस संगम को देश विदेश से बहुत सराहना मिल रही है । नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए यह अवार्ड दिया जाता है। अजमेर के युवा कलाकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले इस एशिया आइकॉन अवार्ड का श्रेय अपने माता पिता डी सी देवड़ा व पुष्पा देवड़ा और गुरु प्रो. सुमन यादव को देते है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments