बोल्डनेस के मामले में उर्फी जावेद को भी मात देती है ये लड़की

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार सृजन) टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (urfi Javed) ने अपनी बोल्डनेस और यूनिक फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है | खुद को हॉट दिखाने के लिए उर्फी हमेशा ही अपनी ड्रेसेस के साथ कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं |हालांकि अब एक्ट्रेस को हॉटनेस के मामले में मात देने के लिए एक लड़की मैदान में उतर चुकी है, जिसका नाम है सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) | देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं सोफिया आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं |


सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं सोफिया :-

ऐसे में जहां एक ओर फैंस उनके लुक्स के दीवाने रहते हैं, वहीं ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ जाते हैं | उन्होंने मजह 25 की उम्र में अपने सेक्सी लुक्स से इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है | हाल ही में सोफिया का अकाउंट बैन किया गया था | जिसका मुख्य कारण हॉट कंटेंट बनाना है |
आपको यह जानकार हैरान होगी कि सोफिया के इंस्टाग्राम पर 9M फॉलोअर्स हैं | वैसे, खुद को इन्फ्लुएंसर कहने वाली सोफिया के कंकेंट वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिलता, जिससे लोग उनकी तरफ आकर्षित हो, लेकिन उनकी अदाएं अक्सर लड़कों को मदहोश कर देती हैं |

जानिए कौन हैं सोफिया अंसारी :-

लड़कियों के मामले में सोफिया के वीडियो लड़कों को काफी पसंद आते हैं | अब फैंस सोफिया के बारे में हर बात जानने के लिए बेकरार रहते हैं |

दरअसल, ये लड़की इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं, लेकिन उनके वीडियोज देखने से अच्छा है कि आप कोई पोर्न वीडियो देख सकते हैं | लगभग अपने हर वीडियो में सोफिया बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहन नाचती हैं और बोल्ड मूव्स से फैंस को बेकाबू कर देती हैं |

सोफिया ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा :-

बता दें कि सोफिया पश्चिम बंगाल से ताल्लुख रखती हैं | जहां एक तरफ लोग सोफिया को काफी पसंद करते हैं | वहीं, दूसरी ओक मजहबी कट्टरपंथी उनसे बेहद नफरत भी करते हैं |

सोफिया की लेटेस्ट तस्वीरों पर नजर डाली जाए तो वह रेड कलर की बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं | इसके साथ उन्होंने व्हाइट शॉर्ट्स पेयर किए हैं | वैसे, अगर आप सोफिया का इंस्टाग्राम अकाउंट स्क्रॉल करेंगे तो आपको सिर्फ और सिर्फ बोल्ड और हॉट फोटोज देखने को मिलेंगी इसके अलावा कुछ भी नहीं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments