जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) दिवंगत स्व. मदन लाल सैनी की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम हुए और उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें याद किया | इस अवसर पर कोटा में भी गणेश तालाब स्थित निजी विद्यालय सुमन भारती स्कूल में परिवार जन ,प्रभुजन्न एवं सर्व समाज के लोगो द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की | उड़िया बस्ती के छोटे बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित कर अल्पाहार कराया | औषधीय ,फलदार पौधा रोपण एवं शाम 6 बजे जे के लोन हॉस्पिटल के बाहर सौभाग्य मानव कल्याण संस्थान द्वारा भोजन वितरण किया गया ।
इस अवसर पर समाज सेवी डा दुर्गा शंकर सैनी ने सभी का आभार व्यक्त कर बताया कि स्व. मदन लाल सैनी ने राष्ट्र सेवा में अपना जीवन समर्पित किया और सर्वसमाज के कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रहित सर्वोपरि रखा,वो सादगी व अनुशासन की प्रतिमूर्ति थे और कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सेवा के संकल्प का आदर्श प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रह्लाद पंवार पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष , डा बजरंग लाल पूर्व प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज, पुरषोत्तम अजमेरा प्रदेश महामंत्री ओबीसी विकास मंच राजस्थान, सुश्री अर्चना राजावत समाज सेवी, कैप्टन बी एल,प्रदीप सुमन , अवधेश अजमेरा जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा,,राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड राजस्थान राजू सुमन जिला प्रमुख, भवानी शंकर सैनी जिला प्रभारी, युवराज सुमन उप जिला प्रमुख,हेमंत सुमन सैनी महापंचायत,राकेश पुतरा पार्षद, दिन दयाल सुमन, महावीर सुमन ,सत्यनारायण सैनी अध्यक्ष सौभाग्य मानव कल्याण संस्थान , तुषार, जितेंद्र,अर्जुन अजमेरा,अमृत सैनी ,प्रभु लाल ,कमल प्रजापति डा गिर्राज राठौर मेवालाल बालंडिया जिलाध्यक्ष सैनी माली महासभा दीप लता सुमन,जगदीश सुमन,परिवार जनों में उनके दामाद डा दुर्गा शंकर सैनी,कुलदीप सैनी, मनीष बैगरी, पुत्रियां शकुंतला सैनी, डा प्रियंका सैनी, नातिन निष्ठा तंवर, भव्य तंवर , यतिन,गौरव ने पुष्पांजलि अर्पित कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा प्रह्लाद पंवार ने कहा कि मदन लाल सैनी का सेवा समर्पण किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता संजोए रखेगा | मैंने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ के कार्य किया है और उनकी लोकप्रियता के कारण ही प्रदेशाधक्ष बनने पर कोटा में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। पुरषोत्तम अजमेरा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कोटा उनका दूसरा घर रहा है | कोटा से उनको हमेशा लगाव रहा और अपनी 4 बेटियो की शादी कोटा में की और प्रथम बार कोटा आगमन पर मेरे साथ खाना खाया। प्रियंका सैनी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला , सुश्री अर्चना राजावत,जगदीश सुमन, डा. बजरंग लाल सैनी ने भी संबोधित किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments