गुलाबी नगरी में हुआ मेरा काम मेरी पहचान अवॉर्ड शो का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टैलेंटेड महिलाओं को मिले अवॉर्ड, संगीत की धुन पर महिलाओं ने एन्जॉय की पूल पार्टी। 

महिलाओं ने शेयर किए अपने सक्सेस मंत्रा, एक्वा जुम्बा, फिटनेस ट्रेनिंग व फन एक्टिविटीज का उठाया लुत्फ। 

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में 200 फीट बायपास हीरापुरा स्थित गोल्डन डेज रिसॉर्ट एन्ड क्लब में के 7 एंटरटेनमेंट एवं फैदर वेट वुमन बिजनेस नेटवर्किंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मेरा काम मेरी पहचान अवॉर्ड शो विद पूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग कैटेगरीज के 31 अवॉर्डीज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

आयोजक केके साल्वी एवं फैदर वेट फिटनेस सेंटर की डायरेक्टर अनिता शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण व उनके काम व छुपे हुए टैलेंट को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर की टैलेंटेड व अपने अपने क्षेत्र में पहचान बना चुकी महिलाओं को सराहा व प्रोत्साहित किया गया है। साथ ही सभी महिलाओं को एक्वा जुम्बा और फिटनेस टिप्स भी दिए गए। 

फैदर वेट की ओर से फैदर वेट वुमन बिजनेस नेटवर्किंग क्लब की डायरेक्टर अनिता शर्मा, प्रेसिडेंट संगीता जैन, ज्योति दिनेश, सुकांशा उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नविता, रिशिता, पूनम खंगारोत और निशा बंसल मौजूद रहे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर जीडीसी रिसॉर्ट एन्ड क्लब के ऑनर दीपक गुप्ता और राजेंद्र सिंह जादौन ने शिरकत की। 

कार्यक्रम का मंच संचालन मॉडल व एक्ट्रेस हर्षिल कालिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर राजस्थानी फिल्म एक्टर व नच बलिए फेम अरविंद बघेला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की खूबसूरत फोटोग्राफी जीएसएस फिल्म प्रोडक्शन के फाउंडर सुहान खान द्वारा की गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments